नई दिल्ली : MLA Bima Bharti Resigns from JDU : लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। ऐसे में नेताओं का दल बदल जारी है। इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। जेडीयू विधायक बीमा भारती ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से शनिवार को इस्तीफा दे दिया। जेडीयू छोड़ने के बाद वह आरजेडी में शामिल हो गईं। प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मौजूदगी में उन्होंने आरजेडी की सदस्यता ग्रहण की। बताया जा रहा है कि आरजेडी उन्हें पूर्णिया से लोकसभा का चुनाव लड़ा सकती है। इस सीट पर कांग्रेस भी अपना दावा ठोक रही है। हाल ही में जाप का कांग्रेस में विलय करने वाले पप्पू यादव पूर्णिया से लोकसभा चुनाव के मजबूत दावेदार हैं। बीमा भारती के आरजेडी में आने से पप्पू यादव की चिंता बढ़ गई है। इस मुद्दे पर आरजेडी और कांग्रेस में तकरार और बढ़ सकती है।
MLA Bima Bharti Resigns from JDU : आरजेडी में शामिल होने के बाद रूपौली से विधायक बीमा भारती ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह पूर्णिया से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं। अगर लालू यादव उन्हें मौका देंगे तो वह जरूर चुनावी मैदान में उतरेंगी। वहीं, बीमा भारती के आरजेडी में आने के बाद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि मर जाएंगे, लेकिन कांग्रेस और पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने भी संकेत दे दिए हैं कि पूर्णिया सीट से हर हाल में वे लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
ऐसे में कांग्रेस और आरजेडी के बीच पूर्णिया सीट को लेकर खींचतान तेज होने की आशंका है। महागठबंधन में आरजेडी फ्रंट फूट पर खेल रही है। बिना सीट बंटवारे के ही लालू एवं तेजस्वी यादव ने कई सीटों पर उम्मीदवारों को सिंबल बांट दिए। इससे कांग्रेस के नेता नाराज हैं। कांग्रेस 10 सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग कर रही है, इसमें पूर्णिया भी शामिल है। कांग्रेस का कहना है कि आरजेडी से सीट बंटवारे की मंजूरी के बाद ही वह अपने कैंडिडेट उतारेगी।
MLA Bima Bharti Resigns from JDU : बीमा भारती पिछले कुछ समय से जेडीयू से नाराज चल रही थीं। पिछले महीने नीतीश सरकार के विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान भी उन्होंने बागी तेवर अपनाया था। हालांकि बाद में जेडीयू नेताओं के हस्तक्षेप से उनके तेवर नरम पड़े थे। लेकिन उनकी नाराजगी बनी हुई थी।
नीतीश कुमार और जे पी नड्डा ने पटना में स्टीमर…
4 hours agoबिहार में छठ पूजा के लिए व्यापक प्रबंध
8 hours ago