बेगूसराय: Constable Wife Demands Divorce उत्तर प्रदेश की बेहद चर्चित एसडीएम ज्योति मौर्य तो याद है न? हालांकि मामला अभी शांत हो गया, लेकिन कुछ महीने पहले मामला बेहद सुर्खियों में था। एसडीएम ज्योति मौर्य पर उनके पति ने आरोप लगाया था कि एसडीएम बनते ही किसी और से हो गया और अब वो तलाक मांग रही है। ऐसा ही एक मामला बिहार के बेगूसराय से सामने आया है, जहां कॉन्स्टेबल बनते ही पत्नी अपने मजदूर पति को छोड़ने पर उतारू है। बताया जा रहा है कि दोनों की शादी 11 साल पहले हुई थी और अब रिश्ता टूटने की कगार पर है।
Constable Wife Demands Divorce मिली जानकारी के अनुसार मामला बेगूसराय के डरहा गांव का है। इस गांव के निवासी विजय कुमार की शादी साल 2013 में सनहा गांव की रोशनी से हुई थी। शादी के बाद रोशनी ने पढ़ने-लिखने की इच्छा जताई तो पति ने साथ देने का वादा किया। और अपनी जीवन साथी की खुशी और कामयाबी के लिए चोटी का पसीना एडी तक बहाया। दोनों की मेहनत का नतीजा था कि रोशनी की सरकारी नोकरी लग गई। साल 2022 में रोशनी बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर बहाल हो गई। ट्रेनिंग पर जाने से पहले दोनो के बीच सब ठीक था, वह जल्द मिलने की बात कहकर चली गई।
लेकिन ट्रेनंग से ही दूरिया बढ़ने लगीं। पत्नी के बदले हुए बरताव से विजय परेशान रहने लगा और इसे किसी अनहोनी का डर सताने लगा। इसी बीच रोशनी ने विजय को साथ न रहने की बात कह डाली जिसे सुनकर विजय के पांव तले जमीन खिसक गई। उसे 11 साल पुराने लिए गए शादी के फेरे और एक दूसरे के खातिर खाई गईं कसमें ध्यान आने लगीं। विजय भावुक हो गया, उसने अपनी पत्नी को बहुत मनाने की कोशिश करी लेकिन नतीजा जैसा का तैसा ही रहा, आखिरकार रोशनी नहीं मानी।
इसी बीच एक दिन रोशनी अपने घरवालों को लेकर विजय के घर आ गई। रोशनी के पिता और भाई ने तलाक के लिए जोर जबरदस्ती करने का प्रयास किया, लेकिन विजय और उसके घरवालों ने इसका विरोध किया और रोशनी को घर में ही रोकने की कोशिश करी। मगर नतीजा यहां भी कुछ नहीं निकला। इस पूरे मामले पर चल रहे विवाद को देखते हुए गांव में पुलिस आई और दोनों पक्ष के लोगों को पुलिस थाने लेकर चली गई। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच में समझौते की कोशिश जारी है।