Chhatarpur Accident Latest News | Image Credit: IBC24 File Photo
Bihar Road Accident: बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जिले में बीते मंगलवार को एक बस और दूध टैंकर की टक्कर होने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई तथा 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह दुर्घटना बछवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत रानी गांव में रात करीब 10 बजे हुई।
बछवाड़ा पुलिस थाने के प्रभारी विवेक भारती ने बताया कि, ‘रानी गांव में एक बस और दूध टैंकर के बीच आमने-सामने हुई टक्कर में तीन बारातियों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी पीड़ित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए समस्तीपुर जा रहे थे।’
Bihar Road Accident: पुलिस ने बताया कि पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। विवेक भारती ने बताया कि मृतकों और घायलों की पहचान की जा रही है।