एके-47 बरामदगी मामला: एनआईए ने शीर्ष नक्सली नेता के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया |

एके-47 बरामदगी मामला: एनआईए ने शीर्ष नक्सली नेता के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया

एके-47 बरामदगी मामला: एनआईए ने शीर्ष नक्सली नेता के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया

Edited By :  
Modified Date: January 17, 2025 / 12:29 AM IST
,
Published Date: January 17, 2025 12:29 am IST

पटना, 16 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने माओवादी विचारधारा का प्रचार करने और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के आरोप में एक वरिष्ठ नक्सली नेता के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है।

एनआईए द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार एजेंसी ने बुधवार को यहां विशेष एनआईए अदालत के समक्ष दायर एक पूरक आरोप पत्र में शीर्ष भाकपा (माओवादी) नेता प्रमोद मिश्रा उर्फ ​​सोहन दा उर्फ ​​मदन दा उर्फ ​​बीबी जे उर्फ ​​बाबा को नामजद किया है।

एनआईए ने 23 जून, 2023 को बिहार के लौकरिया थाने से मामले की जांच अपने जिम्मे ले ली थी। यह मामला पश्चिम चंपारण जिले के लौकरिया थाना क्षेत्र के बैरियाकला गांव के वन क्षेत्र में भाकपा (माओवादी) के कार्यकर्ताओं के पास से एके-47 की बरामदगी से संबंधित है।

एनआईए की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मामले की जांच के दौरान यह स्थापित हुआ कि आरोपी मिश्रा भाकपा माओवादी की विचारधारा का प्रचार करता था और उनके लिए हथियार व गोला-बारूद का इंतजाम किया करता था।

बयान में कहा गया है कि उसकी भूमिका पूर्व नक्सली कार्यकर्ताओं को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन भाकपा माओवादी में फिर से शामिल होने के लिए प्रेरित करने की भी रही थी और वह आम जनता में आतंक फैलाने और भारत की एकता, अखंडता, सुरक्षा व संप्रभुता को खतरे में डालने के इरादे से संगठन की विभिन्न गतिविधियों में भी शामिल था।

एनआईए ने अक्टूबर 2023 में दो अन्य आरोपियों राम बाबू राम उर्फ ​​राजन और राम बाबू पासवान उर्फ ​​धीरज के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था।

बयान में कहा गया है कि आरोपी मिश्रा के निर्देश पर राम बाबू राम और राम बाबू पासवान दोनों भाकपा माओवादी के लिए धन जुटा रहे थे, जिसका इस्तेमाल राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किया जाना था।

मामले की जांच जारी है।

भाषा अनवर जोहेब

जोहेब

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers