भागलपुर, 20 अगस्त (भाषा) बिहार के भागलपुर जिले में गंगा नदी के सुरक्षा तटबंध का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो जाने से गोपालपुर अनुमंडल के कई गांव मंगलवार को जलमग्न हो गए ।
बिहार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को कहा कि आज सुबह करीब पौने 10 बजे भागलपुर जिलान्तर्गत इस्माइलपुर-बिंदटोली तटबंध का करीब 60 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
उन्होंने कहा कि इस कारण गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत करारी तीनटंगा पंचायत के बुद्धुचक एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में गंगा नदी का पानी घुस गया।
उनके मुताबिक, अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और प्रभावित इलाकों के ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है।
चौधरी ने कहा कि तटबंध टूटने के बाद तत्काल मरम्मत के लिए बाहर से आवश्यक सामान मंगाया गया है।
चौधरी ने कहा, “गंगा नदी का जलस्तर भागलपुर गेज स्थल पर 13 अगस्त से 18 अगस्त तक लगातार खतरे के निशान के ऊपर बना रहा था। 19 अगस्त को गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे हुआ एवं जलस्तर में घटने की प्रवृति बनी हुई है।”
चौधरी ने कहा कि जलस्तर में कमी होने के बीच तटबंध क्षतिग्रस्त हुआ है।
अधिकारियों ने कहा कि राज्य और नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण कई स्थानों पर नदियां खतरे के स्तर से ऊपर बह रही हैं।
बिहार की अधिकांश नदियां उफान पर हैं।
भाषा अनवर नोमान
नोमान
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बिहार: स्टेशन पर ट्रेन की शंटिंग के वक्त बफर के…
22 hours agoबिहार में चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या
1 day ago