7th pay commission: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, शिक्षकों-कर्मचारियों-पेंशनर्स को 2 महीने का होगा भुगतान, खाते में आएंगे इतने रुपए

Teachers-employess and pensioners get 2 month salary शिक्षकों-कर्मचारियों-पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, 2 महीने के वेतन-पेंशन का होगा भुगतान

  •  
  • Publish Date - August 27, 2023 / 09:17 AM IST,
    Updated On - August 27, 2023 / 09:18 AM IST

Teachers-employess and pensioners get 2 month salary: शिक्षकों सहित कर्मचारी और पेंशन भोगियों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें वेतन और पेंशन का भुगतान किया जाएगा। इसके लिए 1132.04 करोड़ रुपए का अनुदान स्वीकृत किया गया है। विश्वविद्यालय के लिए पूरे साल के बजट को मंजूरी देने के साथ ही आने वाले महीना में भुगतान की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। कर्मचारी प्रोफेसर सहित शिक्षकों को जून जुलाई के वेतन के लिए 251.56 करोड़ रुपए का अनुदान जारी किया गया है।

251.56 करोड़ रुपए का अनुदान जारी

Teachers-employess and pensioners get 2 month salary: अधिकारियों के मुताबिक बिहार सरकार के शिक्षा विभाग में शुक्रवार देर रात विश्वविद्यालय कॉलेज और अल्पसंख्यक सहायता प्राप्त संस्थानों में शिक्षक प्रोफेसर और कर्मचारियों के दो महीने के वेतन के लिए 251.56 करोड़ रुपए का अनुदान दिया है। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय को 2 महीने के लिए सबसे अधिक 38.64 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है जबकि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर को 31.017 करोड रुपए जारी किए गए। LN मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के लिए 29.98 करोड़ रुपए का राशि आवंटन किया गया जबकि मगध विश्वविद्यालय बोधगया के लिए 28.90 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है।

जून जुलाई महीने से वेतन और पेंशन का भुगतान

Teachers-employess and pensioners get 2 month salary: बता दे कि बिहार के कॉलेज और विश्वविद्यालय के शिक्षक सहित कर्मचारियों को जून जुलाई महीने से वेतन और पेंशन का भुगतान नहीं किया गया है। इससे पहले सरकार द्वारा बुधवार को पेंशन भुगतान के लिए 281.91 करोड़ रुपए का अनुदान जारी किया गया था। इतना ही नहीं राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023 24 के लिए 1230.22 करोड़ रुपए के वार्षिक बजट को मंजूरी दी है। जिसमें रिटायर्ड अधिकारी कर्मचारी सहित शिक्षकों के लाभ और पेंशन का भुगतान किया जाएगा। उच्च शिक्षा निदेशक रेखा कुमारी के पत्र के मुताबिक स्वीकृत पदों पर नियम अनुसार नियुक्ति पाने वाले के वेतन के लिए 1132.05 करोड़ रुपए का अनुदान भी स्वीकृत किया गया है।

वेतन और पेंशन में देरी एक प्रमुख मुद्दा

Teachers-employess and pensioners get 2 month salary: बिहार में शिक्षक और कर्मचारियों सहित प्रोफेसर के वेतन और पेंशन में देरी एक प्रमुख मुद्दा बनी हुई है। इस मामले में पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव ने पटना हाईकोर्ट में जानकारी देते हुए बताया था की पेंशन और रिटायरमेंट लागू के नियमित भुगतान को सुनिश्चित करने के लिए एक तंत्र पर काम किया जा रहा है। जल्द ही इसे सुव्यवस्थित कर लिया जाएगा। हालांकि अभी तक तंत्र पर किसी भी तरह के अपडेट सामने नहीं आई है। वही वेतन पेंशन के लिए राशि का आवंटन कर दिया गया है जल्दी कर्मचारियों के खाते में 2 महीने के वेतन सहित एरियर का भुगतान किया जाना है।

ये भी पढ़ें- Sawan Putrada Ekadashi: साल में मात्र 2 ही बार बनता है ऐसा दुर्लभ संयोग, आज पुत्रदा एकादशी पर बन रहे ये 5 शुभ योग, 6 राशियों के जातकों की खुलेगी किस्मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें