कटिहार । बिहार के कटिहार जिले में श्रद्धालुओं से भरे एक घाट पर नहाने के दौरान सोमवार को तीन नाबालिगों समेत चार लोगों की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। बरारी थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने संवाददाताओं से कहा, “मृतकों की पहचान शिवम कुमार (15), मोहन कुमार (18), पप्पू कुमार (16) और हर्ष कुमार (14) के रूप में की गई है। तमाम इंतजामों के बावजूद यह घटना कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है।’’ पुलिस के मुताबिक ‘श्रावण’ के सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा नदी में स्नान कर रहे थे तभी यह हादसा हो गया।
यह भी पढ़े : मानसून में घूमने का बना रहे है प्लान, तो इन जगहों को लिस्ट में करें शामिल, इस सीजन में घूमना न भूले ये खूबसूरत जगहें
प्रशांत किशोर की तबीयत बहुत खराब हो गई है: जनसुराज
17 hours ago