पटना, दो नवंबर (भाषा) बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को एक व्यक्ति द्वारा 15 वर्षीय किशोरी के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार पीड़िता को पटना चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पटना के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) कानून और व्यवस्था-2 दिनेश कुमार पांडेय ने पत्रकारों से कहा, ‘‘राजीव नगर पुलिस थाने को पास के शास्त्री नगर पुलिस थाने से फोन आया कि राजीव नगर इलाके के एक अपार्टमेंट में एक किशोरी के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया है।’’
पांडेय ने कहा, ‘‘स्थानीय पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और पीड़िता उन्हें घायल अवस्था में मिली, जिसके बाद उसे तुरंत पीएमसीएच ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।’’
अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच के तहत चार लोगों को हिरासत में लिया है। जल्द ही पीड़िता का बयान दर्ज किया जाएगा।’’
भाषा योगेश धीरज
धीरज
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)