बिहार। Wedding News: बिहार के नालंदा में शादी के समारोह के बीच में एक विचित्र घटना देखने को मिली। जहां दूल्हे के ससुराल वालों ने अपने दामाद का स्वागत कुछ अलग ही तरीके से किया है। दरअसल, शादी समारोह के दौरान दूल्हें को ससुराल वालों की तरफ से मिला कपड़ा नहीं पहनने पर उसके ससुराल वालो ने अपने होने वाले दामाद के साथ जमकर मारपीट की। मामला बिहार थाना क्षेत्र बाबा मणिराम अखाड़ा की है। जहां शादी के दौरान दहेज में तिलक का कपड़ा नहीं पहनना दूल्हे को भारी पड़ गया।
Read More: राजधानी में सीएम के खिलाफ मामला दर्ज, पूर्व सीएम की आतंकवादी से की तुलना
दरअसल, दूल्हे की शादी मणिराम अखाड़ा में रही थी। दूल्हा बारात लेकर दीपनगर से मणिराम अखाड़ा पहुंचा था। शादी की शुरु होने की सारी तैयारियां चल रही थी। विवाह के रीति-रिवाज भी चल रहे थे। इसी बीच लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हे को दहेज मे दिये कपड़े पहनने के लिए कहा। लेकिन जब दूल्हे ने कपड़ा पहनने से मना कर दिया तो लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हे के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया।
Read More: बेटी मालती के साथ वेकेशन पर निकली प्रियंका, शेयर की क्यूट तस्वीर, सोशल मीडिया में हो रही वायरल
बीच बचाव में आए लोगों को भी पीटा
इस घटना के दौरान दूल्हे की मां और उसके परिवार वाले दूल्हे को बचाने के लिए आए तो उनके साथ भी लड़की पक्ष ने मारपीट की। इस हाथापाई में न सिर्फ दूल्हा बल्कि उसकी मां, दूल्हे के भाई समेत चार लोग जख्मी हो गए। इस तरह से दूल्हा शादी करने गया था, लेकिन शादी से पहले इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंच गया। इस मामले की वजह से शादी घंटों तक रुकी रही और काफी मान मनोबल के बाद शादी सम्पन्न हुआ।