Weekend Ka Vaar Latest Update: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। हर साल की तरह इस साल भी शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। अब तक बिग बॉस 18 शो से नौ कंटेस्टेंट का पत्ता साफ हो चुका है। मेकर्स शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए कई बड़े सितारों को गेस्ट के तौर पर आमंत्रित कर रहे हैं। इसी बीच वीकेंड का वार को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। कहा जा रहा है कि, इस हफ्ते सलमान खान ‘वीकेंड का वार’ होस्ट नहीं करेंगे तो वहीं सुरों की मल्लिका सुनिधि चौहान भी आ रही हैं। ऐसे में घर वालों की क्लास कौन लगाएगा आइए जानते हैं..
फराह खान होस्ट करेंगी शो
दरअसल, सलमान खान अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ और दुबई में होने वाले शो ‘दबंग रीलोडेड’ में बिजी हैं। सलमान और उनकी टीम शुक्रवार के दिन दुबई के लिए रवाना होंगे। सलमान के साथ तमन्ना भाटिया, जैकलीन फर्नांडीज, सोनाक्षी सिन्हा, आस्था गिल, सुनील ग्रोवर, प्रभु देवा और मनीष पॉल जैसे अन्य सितारे भी दबंग रीलोडेड टूर का हिस्सा होंगे। ऐसे में वह शनिवार और रविवार के दिन प्रसारित होने वाले ‘बिग बॉस 18’ का वीकेंड का वार के एपिसोड्स की शूटिंग नहीं कर पाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान की गैर-मौजूदगी में फिल्म डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान वीकेंड का वार होस्ट करेंगी। फराह घरवालों की क्लास लगाएंगी।
वीकेंड का वार में सुरों का तड़का लगाएगी सुनिधि चौहान
बता दें कि बीते दिनों अनुराग कश्यप, शालिनी पासी और सौरभ द्विवेदी गेस्ट के तोर पर नजर आए थे। तो वहीं, अब वीकेंड का वार में अपने सुरों का तड़का लगाने के लिए सुनिधि चौहान आ रही हैं। बता दें कि वो अपने आने वाले गाने ‘आज़ाद’ का प्रमोशन करेंगी। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार वीकेंड के वार का माहौल ही संगीतमय हो जाएगा।
इस हफ्ते नॉमिनेट हुए ये छह सदस्य
बता दें कि, इस हफ्ते घर के 6 सदस्य बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। इस लिस्ट में करणवीर मेहरा, दिग्विजय राठी, सारा अरफीन खान, कशिश कपूर, चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर का नाम शामिल है। बता दें कि, कुछ दिन पहले सामने आए प्रोमो में घर के ज्यादातर सदस्य करणवीर पर बरस पड़े थे। ऐसे में हो सकता है कि इस हफ्ते वे बेघर हो जाएं, लेकिन वोटिंग लिस्ट में उनका नाम टॉप पर भी रहा है। ऐसे में दोखना होगा की इस सप्ताह कौनसा सा खिलाड़ी शो से अलविदा कहता है।