Watch Bigg Boss 18 Latest Episodes: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। हर साल की तरह इस साल भी शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। सोमवार की शुरुआत नॉमिनेशन टास्क के साथ हुई, जिसमें एक तरफ जहां अविनाश ने विवियन को नॉमिनेट किया तो वहीं, शिल्पा ने करण और विवियन में चुनने की बात आई तो करण को चुनने की बात कहीं। शो का प्रोमों सामने आते ही फैंस बुरी तरह ट्रोल करने लगे, जिसके बाद अविनाश ने अब सफाई दी है।
सामने आए प्रोमो के मुताबिक, नॉमिनेशन टास्क के बाद विवियन, अविनाश और ईशा सिंह साथ बैठकर खाना खा रहे होते हैं। अविनाश, विवियन से बात करता है और सफाई देता है। अविनाश कहता है, ‘मेरा रीजन रियल था भाई, करण वर्सेस विवियन अगर मैं खत्म नहीं करूंगा तो मेरे पास लड़ने के लिए सिर्फ तीसरी पोजिशन बचेगी। तीन हफ्ते से करण वर्सेस विवियन चल रहा है और मैं खत्म नहीं करता तो पूरा सीजन ऐसी ही चलता रहता।’
अविनाश की बात सुनने के बाद कुछ फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ये गेम समझ गया है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अविनाश बोल तो सही रहा है।’ तीसरे ने लिखा, ‘इस वक्त अविनाश और करण सबसे अच्छा गेम खेल रहे हैं। अविनाश का ये वाला मूव मजेदार था।’ तो वहीं कुछ लोग अविनाश को ट्रोल कर रहे हैं।
After Avinash nominated Vivian, Vivian looks fine with it & telling him that he understand his reasons
Avinash – My reasons were genuine. Game was going Vivian vs Karan & if this continues then I’ll be stuck at 3rd or 4th position & I can’t have it#BiggBoss18 pic.twitter.com/bIK5CJQhhU
— Tanu (@BornToConquerrr) December 9, 2024
Bigg Boss 18 : बिग बॉस के घर में चल…
5 days ago