Watch Bigg Boss 18 Episode 89

Bigg Boss 18 : बिग बॉस के घर में चल रहा फैमिली वीक.. आज होंगे कई चौंका देने वाले खुलासे, अविनाश का पर्दाफाश करेगी विवियन की पत्नी नूरन

Bigg Boss 18 : बिग बॉस के घर में चल रहा फैमिली वीक.. आज होंगे कई चौंका देने वाले खुलासे, अविनाश का पर्दाफाश करेगी विवियन की पत्नी नूरन

Edited By :  
Modified Date: January 2, 2025 / 08:22 AM IST
,
Published Date: January 2, 2025 8:22 am IST

Watch Bigg Boss 18 Episode 89: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। जैसे -जैसे शो फिलाने की ओर आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे  शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। घर में सिर्फ 10 सदस्य ही रह गए हैं। ‘बिग बॉस 18’ में फैमिली वीक के साथ नए साल की शुरुआत की गई। बीते एपिसोड में जहां  ईशा, अविनाश, चाहत और शिल्पा की फैमिली आई। और चाहत पांडे की मां ने रजत दलाल और अविनाश मिश्रा की जमकर क्लास लगाई तो वहीं आज के एपिसोड में आप देखेंगे की विवियन की पत्नी नूरन अविनाश का पर्दाफाश करेगी।

Read More: PM Modi Meets Diljit Dosanjh: पीएम मोदी ने मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ से की मुलाकात, कहा – ‘गांव का एक लड़का अपनी लगन और मेहनत..’ 

सामने आए प्रोमो में आप देख सकेंगे की चुम दरांग, करणवीर मेहरा, रजत दलाल और विवियन डीसेना का परिवार एंटर करता दिखाई दिया। सबसे पहले चुम की मां आती हैं और बेटी को गले लगाती हैं। वह दोनों खुशी से गले लगती हैं। फिर रजत की मां आती हैं, जिन्हें देख वह भावुक हो जाते हैं। वहीं, रजत की मां उन्हें गले लगाकर कहती हैं, ‘मेरा गुल्लू, मेरा बेटा।’ और उनके आंसू पोंछती हैं। इसके बाद करणवीर मेहरा की बहन शो में आती हैं। एक्टर को उम्मीद थी कि उनकी मां आएंगी, लेकिन वह नहीं आतीं। फिर विवियन की पत्नी नूरन की एंट्री होती है, जो गोद में बेटी को लिए दिखाई देती हैं। पत्नी और बच्ची को देखते ही विवियन खुशी से झूम उठते हैं।

Read More: Kriti Sanon Pics: साल 2024 के यादगार पलों को कृति सेनन ने किए शेयर, देखें खूबसूरत तस्वीरें 

प्रोमो में आगे देखेंगे की नूरन सभी घरवालों के सामने अविनाश का असली चेहरा विविनय के सामने लाती हैं। वह पूछती हैं कि नॉमिनेशन का मतलब अगर एविक्शन होता है तो क्या आप चाहते हैं कि वह शो से चले जाएं? वजह कोई भी हो, हम अपने दोस्त को नॉमिनेट नहीं करते। खासकर तब, जब उसे भइया बुलाते हैं। तुम्हारा ऐसा था कि विवियन को हटाना है। और तुमको करण को जॉइन करना है। फिर दोनों फिनाले में जाओगे। विवियन को बाय-बाय। मुझे तो ये ऐसा लगा कि उसके साथ धोखा हुआ है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers