Bigg Boss 18 Elimination Update: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। जैसे -जैसे शो फिलाने की ओर आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। अविनाश मिश्रा टाइम गॉड का खिताब अपने नाम कर लिया है। वही, अब इस हफ्ते होने जा रहे एलिमिनेशन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें कि लास्ट हफ्ते कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ था। वहीं, इस बार शो से बहार होने के लिए 2 नाम समने आ रहे थे, एक तेजिंदर बग्गा और एक एडिन रोज। ऐसे में कौन है जो शो से बाहर होने वाला है आइए जानते हैं..
शो से बाहर हुए तेजिंदर बग्गा
बिग बॉस से जुड़ी खबरें और अपडेट देने वाले द खबरी की रिपोर्ट के मुताबिक, तेजिंदर बग्गा और एडिन रोज का नाम एलिमिनेशन में सामने आया है। लेकिन, जो वास्तव में शो से बाहर हो रहे हैं वो हैं तेजिंदर बग्गा। द खबरी ने जानकारी दी है कि, तेजिंदर बग्गा आउट हो गए हैं। इस खबर पर फैंस ने खूब रिस्पॉन्स किया है और ज्यादातर इस बात से खुश हुए हैं। किसी ने लिखा कि फाइनली, आउट तो हुए। इतने टाइम से वह शो में कुछ नहीं कर रहे थे। किसी ने लिखा कि अच्छा हुआ, लेकिन साथ में एडिन होती तो और मजा आता। वहीं एक ने लिखा यह तो बहुत पहले हो जाना चाहिए था। बता दें कि इस हफ्ते शो से बहार होने के लिए विवियन डीसेना, दिग्विजय राठी, एडिन रोज और चाहत पांडे भी नॉमिनेट हुए थे।
चोट लगने पर भड़के करण
बीते एपिसोड में आपने देखा कि, करण वीर मेहरा को रजत दलाल की वजह से चोट लग जाती है। एक्टर के चेहरे से खून आ जाता है और इससे वह काफी भड़ जाते हैं। करण ने सबके सामने फिर ये भी ऐलान किया कि अबसे वह भी हर टास्क में ऐसा वाइल्ड खेलेंगे और सब खुद को बचाकर रखें। करण की बात सुनकर सारा अरफीन खान और कशिश कपूर उन्हें समझाती हैं, लेकिन जब वह नहीं सुनते तो दोनों से उनकी बहस हो जाती है। ऐसे में अब देखना होगा कि आने वाले टास्क में करण किस तरह घर वालों के साथ पेश आते हैं।
Follow us on your favorite platform: