Shilpa Shirodkar Evicted

Bigg Boss 18 Today Episode: फिनाले की रेस से बाहर हुई ये कंटेस्टेंट! अपनी-अपनी मां का खत पढ़कर फूट-फूटकर रोने लगे ईशा और करण

Bigg Boss 18 Today Episode: फिनाले की रेस से बाहर हुई ये कंटेस्टेंट! अपनी-अपनी मां का खत पढ़कर फूट-फूटकर रोने लगे ईशा और करण Shilpa Shirodkar Evicted!

Edited By :  
Modified Date: January 15, 2025 / 09:49 AM IST
,
Published Date: January 15, 2025 9:48 am IST

Shilpa Shirodkar Evicted! सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो ग्रैंड फिनाले से सिर्फ 4 दिन शेष रह गए हैं। 19 जनवरी, 2025 को ग्रैंड फिनाले का आयोजन होगा। घर में अब केवल 7 सदस्य ही बाकी रह गए हैं। ऐसे में घरवालों के साथ-साथ जनता को भी अब टॉप 5 का इंतजार है। घर में आखिरी नॉमिनेशन हुआ है, जिसमें पूरे घर के सदस्य नॉमिनेट हुए हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि किस तरह मीडिया वालों ने घरवालों से तीखे सवाल किए और आईना दिखा।  तो वहीं, आज के एपिसोड में BB हाउस के कोने-कोने को डिजाइन करने वाले ओमंग कुमार घर में आएंगे और कंटेस्टेंट्स को उनके घर से आए खत देंगे।

Bigg Boss Selection Process: आसान नहीं बिग बॉस का कंटेस्टेंट बनना, इस आधार पर होता है सेलेक्शन, यामिनी मल्होत्रा ने किया बड़ा खुलासा

ओमंग कुमार घरवालों को देंगे खत

सामने आए प्रोमो में आप देखेंगे कि, नेशनल अवॉर्ड विनर ओमंग कुमार घरवालों से पूछते हैं कि इस घर में उनका फेवरेट कोना कौन सा है।  इसके बाद वो ईशा को वहां पर लेकर जाते हैं, जहां उन्हें सुकून मिलता है और उन्हें उनकी मां का लिखा हुआ खत देते हैं। अपनी मां का लेटर पढ़कर ईशा फूट-फूटकर रोने लगती हैं। इसके बाद ओमंग कुमार ने करण वीर मेहरा को भी एक लेटर दिया। ये लेटर भी उनकी मां ने लिखा था। करण तुरंत अपनी मां की हेंड राइटिंग पहचान लेते हैं। खत पढ़ते-पढ़ते वो भी इमोशनल हो जाते हैं और उनकी आंखें भी भर आती है।

Bigg Boss 18 Top 5 Finalists: ये हैं बिग बॉस 18 के टॉप 5 फाइनलिस्ट, घर से कटेंगा इन दो सदस्यों का पत्ता! Grand Finale में ये तीन देंगे टक्कर

फिनाले की रेस से बाहर हुई शिल्पा शिरोडकर!

कहा जा रहा है कि, शिल्पा शिरोडकर फिनाले से पहले एविक्ट हो गई हैं। ओमंग कुमार उन्हें एविक्ट करने के लिए ही घर पर आए थे। हालांकि,  अभी तक आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं हुआ है। वहीं, इस सीजन के टॉप 7 कंटेस्टेंट्स विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, चुम दरांग, शिल्पा शिरोडकर और चुम दरांग हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers