Bigg Boss 18 Grand Finale: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। जैसे -जैसे शो फिलाने की ओर आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। इसी बीच अब शो के ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss 18 Grand Finale) की तारीख का खुलासा हुआ है। दरअसल, करण वीर मेहरा ने एक एपिसोड में एक हिंट दी थी कि शो में अब केवल 5 हफ्ते बचे हैं। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि बिग बॉस 18 का ग्रांड फिनाले बेहद नजदीक है।
Bigg Boss 18 का ग्रैंड फिनाले कब होगा?
बिग बॉस से जुड़े अपडेट देने वाले इंस्टाग्राम पेज ‘बिग बॉस तक’ ने बताया है कि, बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी 2025 को होने वाला है। यह रविवार का दिन होगा। ऐसे में अब फैंस इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘बिग बॉस तक’ ने पोस्ट कर लिखा, “मार्क द डेट! बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी 2025 को है। हालांकि, अब तक मेकर्स की ओर से इस तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
टॉप 5 पर पहुंचेंगे ये कंटेस्टेंट
फिनाले से पहले टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आई है, जिसमें रजत दलाल, विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर और चाहत पांडे का नाम शामिल है। बता दें कि, 18वें सीज़न की शुरुआत भी हर बार की तरह धूमधाम से 6 अक्टूबर को हुई थी। इस सीजन में घर में 18 सिलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई थी। अभी विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे, ईशा सिंह, रजत दलाल, शिल्पा शिरोडकर, कशिश कपूर, सारा अरफीन खान, यामिनी, चुम दरांग, दिग्विजय राठी, ईडन और श्रुतिका बिग बॉस के घर का हिस्सा बने हुए हैं।
अब तक घर से बेघर हुए ये कंटेस्टेंट
शो में से अब तक 8 कंटेस्टेंट बहार हुए चुके है। उनमें गुणरत्न सदावर्ते, हेमा शर्मा, मुस्कान बामने, नायरा बनर्जी, शहजादा धामी, अरफीन खान, एलिस कौशिक और अदिति मिस्त्री के नाम शमिल है।
बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी 2025 को होने वाला है। यह रविवार का दिन होगा। बिग बॉस से जुड़े अपडेट देने वाले इंस्टाग्राम पेज ‘बिग बॉस तक’ ने यह खबर दी है।
फिनाले से पहले टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आई है, जिसमें रजत दलाल, विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर और चाहत पांडे का नाम शामिल है।
बिग बॉस 18 ग्रांड फिनाले कलर्स टीवी चैनल और वूट ऐप पर लाइव स्ट्रीम होगा।
Follow us on your favorite platform: