Bigg Boss 18 Winner Latest Update: Chum Darang BB18 winner

Bigg Boss 18 Winner Latest Update: इस फीमेल कंटेस्टेंट के सिर पर सज सकता है Bigg Boss 18 का ताज, सोशल मीडिया पर खूब प्यार लूटा रहे फैंस

Bigg Boss 18 Winner Latest Update: इस फीमेल कंटेस्टेंट के सिर पर सज सकता है Bigg Boss 18 का ताज, सोशल मीडिया पर खूब प्यार लूटा रहे फैंस

Edited By :  
Modified Date: December 2, 2024 / 03:19 PM IST
Published Date: December 2, 2024 2:40 pm IST

Bigg Boss 18 Winner Latest Update: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। हर साल की तरह इस साल भी शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। अब तक बिग बॉस 18 शो से 9 कंटेस्टेंट का पत्ता साफ हो चुका है। तो वहीं, नया हफ्ता शुरू होती ही एक बार फिर घर में नॉमिनेशन की प्रक्रिया होगी, जिसमें करणवीर रडार में आएगें। साथ ही ये खबर भी सामने आई है कि, एलिस कौशिक के बॉयफ्रेंड कंवर ढिल्लों वाइल्ड कार्ड एंट्री कर सकते हैं। तो वहीं, शो फिनाले की ओर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। ऐसे में फैंस का कहना है कि अगर फिनाले तक कोई फीमेल कंटेस्टेंट जा सकता है तो वो है चुम दरंग।

Read more:  Bigg Boss 18 New Promo: नया सप्ताह शुरू होते ही इस कंटेस्टेंट पर लटकी एलिमिनेशन की तलवार! वाइल्ड कार्ड एंट्री करेंगे ‘पंड्या स्टोर’ के एक्टर

किस फीमेल कंटेस्टेंट पर प्यार लुटा रही जनता ?

बिग बॉस की खबरे साझा करने वाले पेज खबरी ने एक सर्वे किया और बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले इस प्लेटफॉर्म ने अपनी X पोस्ट में पूछा- आपके हिसाब से अभी घर के भीतर मौजूद सबसे मजबूत फीमेल कंटेस्टेंट कौन सी है? इस सवाल का जवाब देने के लिए फैंस टूट पड़े और जमकर कमेंटबाजी हुई। “खबरी ” पूछा कि, क्या पब्लिक एडिन का सपोर्ट कर रही है या फिर उन्हें चुम दरंग ज्यादा स्ट्रॉन्ग खिलाड़ी लग रही हैं? क्या सारा अरफीन खान के जीतने का चांस ज्यादा है या फिर श्रुतिका शो के फिनाले एपिसोड तक जाएंगी?

Read more:  Flipkart Big Bachat Days Sale Live: लपक लो ऑफर.. 50 हजार से भी कम में मिल रहा 512 GB वाला Infinix का ये फोल्डेबल स्मार्टफोन, देखें फीचर्स 

चुम दरंग है सबसे मजबूत फीमेल खिलाड़ी

इस सर्वें में एक यूजर ने कमेंट किया- मेरे हिसाब से चुम दरंग सबसे मजबूत खिलाड़ी हैं, जिस तरह से वो अपना पॉइंट रखती हैं और टास्क में अपना बेस्ट देने की कोशिश करती हैं। वहीं, दूसरे फॉलोअर ने पोस्ट पर कमेंट में लिखा- चाहत पांडे सबसे मजबूत खिलाड़ी हैं। एक शख्स ने लिखा- चुम दरंग सबसे मजबूत खिलाड़ी हैं। वहीं एक ने कमेंट किया- चुम और चाहत दोनों ही स्ट्रॉन्ग कंटेन्डर हैं। किसी ने चुम को अपनी बात रखने और हर चुनौती का डटकर सामना करने के लिए सबसे स्ट्रॉन्ग बताया तो किसी ने लिखा- कशिश का नाम भी लिया जाना चाहिए। सर्वे में ज्यादातर लोगों ने चुम दरंग का नाम लिया। ऐसे में कहा जा रहा है कि, इनके फिनाले जीतने के ज्यादा चांस है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp