Viral Bhabhi On Salman Khan |

Viral Bhabhi On Salman Khan: ‘किसी से मिलने के लिए इतने पापड़ बेलूं..’ बिग बॉस 18 से बाहर होते ही सलमान खान को लेकर ये क्या बोल गई हेमा शर्मा, देखें वीडियो

Viral Bhabhi On Salman Khan: 'किसी से मिलने के लिए इतने पापड़ बेलूं..' बिग बॉस 18 से बाहर होते ही सलमान खान को लेकर ये क्या बोल गई हेमा शर्मा

Edited By :  
Modified Date: November 4, 2024 / 08:25 PM IST
,
Published Date: November 4, 2024 8:17 pm IST

Viral Bhabhi On Salman Khan:  सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले टीवी के फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। हर साल की तरह इस साल भी शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है।  एक तरफ घर से जहां कंटेस्टेंट का एलिमिनेशन अब तेजी से हो रहा है तो वहीं, शो में दिग्विजय सिंह राठी और कशिश कपूर के वाइल्ड कार्ड एंट्री से घर का नाहौल पूरी तरह बदस गया है। इसी बीच अब घर से बेघर हुईं ‘वायरल भाभी’ हेमा शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हेमा सलमान खान को लेकर बात करती नजर आ रही हैं।

Read More: Big Boss 18 Nomination Update: बिग बॉस से सबसे खतरनाक पावर मिलते ही विवियन ने खेला गंदा खेल..! इन चार कंटेस्टेंट को किया नॉमिनेट

सलमान खान को लेकर ये क्या बोल गई हेमा शर्मा

‘वायरल भाभी’ के नाम से फेमल हेमा शर्मा ने हाल ही में फिल्मी ज्ञान को अपना इंटरव्यू दिया। उन्होंने इस इंटरव्यू का एक वीडियो क्लिप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें वो कहती हैं कि, ‘मेरी जिंदगी में ये पहले इंसान हैं, जिनसे मिलने की मैंने ख्वाहिश रखी थी। मां कसम मेरे को किसी से मिलना-विलना नहीं है, ठीक है। अब जिनसे मिलना है उनसे मिलना बहुत आसान है।

Read More: Baby John Teaser Out: पहली बार खाकी वर्दी में नजर आए वरुण धवन, क्रिसमस पर करने जा रहे बड़ा धमाका.. देखें टीजर 

हेमा कहती हैं कि, मेरी जिंदगी में मेहनत ही सलमान खान ने कराई है मेरे से। इतना सब कुछ जो भी हुआ वो आपकी वजह से हुआ सलमान जी, वरना मैं भी इतनी अच्छी नहीं हूं कि किसी से मिलने के लिए इनते पापड़ बेलूं।’ इस पर उनसे पूछा गया कि फिर भी सेल्फी नहीं मिली? इस पर हेमा ने कहा, ‘सेल्फी नहीं मिली इसी बात का ही तो दुख है। मैं बोल रही हूं कि बर्थडे वाले दिन बुला लेना सेल्फी दे देना।’

Read More: Matka Trailer: ‘मटका किंग’ बनकर धमाल मचाने जा रहे ‘पुष्पाराज’ के छोटे भाई… रिलीज हुआ ट्रेलर, दमदार डायलॉग जीत लेंगे दिल 

सम्मान के बढ़कर कुछ नहीं

हेमा आगे कहती हैं, ‘मैं फैन-वैन नहीं हूं आपकी। मैं आपका सम्मान करती हूं। मैं प्यार-व्यार भी नहीं करती। मैं सम्मान करती हूं। और सम्मान के बढ़कर कुछ नहीं होता है ये मैं आपको बता रही हूं। क्योंकि जब इंसान सम्मान करता है न तो वो प्यार-व्यार नहीं करता वो अपना माथ झुकाता है।’ इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही हेमा ने कैप्शन में लिखा- ‘ये सच है मेरी जनता। मैं इंडस्ट्री में इनकी वजह से आयी थी और साथ में काम भी किया ।’ ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस पर यूजर्स के कमेंट्स भी भर-भरकर आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hem Lata (@hemasharma973)

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers