Rajat Dalal is new TIME GOD: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। हर साल की तरह इस साल भी शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। अब तक बिग बॉस 18 शो से नौ कंटेस्टेंट का पत्ता साफ हो चुका है। तो वहीं, नया हफ्ता शुरू होती ही एक बार फिर टाइम गॉड का टास्क हुआ। बिग बॉस ने गार्डन एरिया में एक स्पिन व्हील रखा और घर की टाइम गॉड ईशा सिंह से उसे घूमाने के लिए कहा। बिग बॉस ने घरवालों को समझाया कि ईशा के व्हील घूमाने पर जिस भी सदस्य का नाम एरो के पास आएगा उसे टाइम गॉड बनने का मौका मिलेगा।
बिग बॉस ने दिया ये टास्क
बिग बॉस ने आगे कहा, व्हील घूमाने पर जिस सदस्य का नाम आएगा उस सदस्य को गार्डन एरिया में रखे डॉमिनो ब्रिक्स से दीवार बनानी होगी। जो घरवाले नहीं चाहते कि दीवार बनाने वाला सदस्य टाइम गॉड बने वे उसकी दीवार बिगाड़ सकते हैं। वहीं, जो घरवाले चाहते हैं कि दीवार बनाने वाला सदस्य टाइम गॉड बने वे उसकी दीवार को खराब होने से बचा सकते हैं। टास्क शुरू होते ही सबसे पहले व्हील पर अविनाश मिश्रा का नाम आता है। बिग बॉस की खबरें देने वाले पेज ‘बिग बॉस तक’ के मुताबिक, अविनाश टास्क हार जाते हैं। वहीं, रजत दलाल टास्क जीत जाते हैं और घर के नए टाइम गॉड बन जाते हैं।
🚨 BREAKING! Rajat Dalal is the new TIME GOD of the Bigg Boss 18 house.
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 2, 2024
सामने आए प्रोमो में आप ये भी देखेंगे कि टाइम गॉड टास्क के दौरान रजत और दिग्विजय राठी के बीच हाथाुाई हो जाती है। रजत, दिग्विजय राठी को घर का टाइम गॉड बनने नहीं देते है। उन्होंने दिग्विजय की दीवार गिरा दी। ऐसे में दिग्विजय भड़क गए और दोनों की जोरदार लड़ाई हुई। इधर रजत के टाइम गॉड बनने पर फैंस खुश हो गए हैं। एक ने लिखा, ‘वाह! क्या बात है।’ दूसरे ने लिखा, ‘बधाई हो! रजत दिन-ब-दिन अपना गेम बेहतर कर रहा है।’
इस हफ्ते नामिनेट हुए ये 6 सदस्य
बिग बॉस के 9वें सप्ताह में कुल 6 सदस्य नामिनेट हुए हैं। लिस्ट में सबसे पहला नाम करणवीर मेहरा का है। वहीं, दिग्विजय राठी, सारा अरफीन खान, कशिश कपूर, चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर भी नामिनेशन की लिस्ट में शामिल हैं। बता दें कि सोमवार को हुए नॉमिनेशन की प्रक्रिया में ज्यादातर घरवाले करण वीर मेहरा को निशाना बनाया था। ऐसे में देखना होगा कि इस हफ्ते कौन शो से अलविदा कहता है।
🚨 Nominated Contestants for this week
☆ Karan Veer Mehra
☆ Digvijay Rathee
☆ Sara Arfeen Khan
☆ Kashish Kapoor
☆ Chum Darang
☆ Shilpa ShirodkarComments – Who will EVICT?
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 2, 2024