Bigg Boss 18 Today Episode: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। जैसे -जैसे शो फिलाने की ओर आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। नए सप्ताह की शुरुआत हो गई है। Bigg Boss 18 शो में अब एक बार फिर नए टाइम गॉड के लिए टॉस्क होने वाला है। आज के एपिसोड में आप देखेंगे की कंटेस्टेंट्स टाइम गॉड टास्क में कैसे एक-दूसरे से भिड़ रहे हैं। सामने आए प्रोमो में करण और रजत में जबरदस्त लड़ाई भी देखने को मिल रही है।
रजत और करणवीर के बीच जमकर हाथापाई
प्रोमों में आप देख सकते हैं कि घर के नए टाइम गॉड बनने के लिए सदस्य दो टीमों में बटे हुए हैं और पेटिंग बना रहे हैं। जिस भी ग्रुप की पेंटिंग अविनाश को पसंद आएगी वो टीम टाइम गॉड के लिए दावेदार हो जाएगा। ऐसे में टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स ने अपने विरोधियों की पेंटिंग को बर्बाद करने के लिए एक-दूसरे पर रंग फेंकने लगते हैं। इस बीच रजत और करण के बीच हाथापाई भी अलग लेवल पर पहुंच गई। करण वीर मेहरा ने रजत दलाल को पूल में धक्का दे दिया। रजत पूल में फिसलकर गिर गए और फिर गुस्से से भन्ना उठे।
फिर क्या था रजत गुस्से में पूल के बाहर निकलकर करण पर अटैक करने के लिए दौड़ते है। इससे घर का माहौल और भी गरम हो जाता है। ये देख घर के बाकी के लोग उन्हें शांत करने के लिए आगे आते हैं। इधर, शिल्पा ने अविनाश पर शक करते हुए चुम से कहा कि, अविनाश के लिए ईशा प्रायोरिटी है और ईशा के लिए अविनाश। इसलिए विवियन हमेशा लास्ट में रहेगा। शिल्पा की बातों से लग रहा है कि विवियन किसी की प्रायोरिटी नहीं हैं।
इस हफ्ते ये सदस्य हुए नॉमिनेट
इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए यामिनी मल्होत्रा, करण वीर मेहरा, रजत दलाल, चाहत पांडे, दिग्विजय राठी, श्रुतिका अर्जुन, चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर नॉमिनेट हुए हैं। विवियन ने करण वीर मेहरा को नॉमिनेट करते हुए कहा, ‘मैं क्लियर कर देता हूं कि मैं तेरा दोस्त नहीं हूं।’ फिर शिल्पा शिरोडकर को नॉमिनेट कर कहते हैं कि, ‘मेरे नजरिये में इनकी तरफ से कोई क्लैरिटी नहीं है।’ वो ये भी कहते हैं कि उन्हें सफाई की जरूरत नहीं है, उनको करण चाहिए तो रखो अपना करण अपने पास।
Tomorrow Episode Promo: Time God Task – Rajat Dalal vs Karanveerpic.twitter.com/xuzZpbU8Gq
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 16, 2024
टाइम गॉड टास्क एक विशेष कार्य है जिसमें कंटेस्टेंट्स को अलग-अलग चुनौतीपूर्ण गतिविधियों में भाग लेना होता है। यह टास्क तय करता है कि शो का अगला “टाइम गॉड” कौन होगा, जिसे घर में विशेष शक्तियां मिलेंगी।
आज के एपिसोड में कंटेस्टेंट्स के बीच पेंटिंग की कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। प्रोमो में करण और रजत के बीच जबरदस्त बहस और लड़ाई की झलक भी देखने को मिली है।
शो के नियमों और टास्क में प्रदर्शन के आधार पर विजेता तय होगा। फिलहाल, यह आज के एपिसोड में पता चलेगा।
टाइम गॉड को घर में विशेष शक्तियां मिलती हैं, जैसे कुछ फैसले लेने का अधिकार या टास्क में विशेष लाभ। यह घर में रणनीति और गेम को बदल सकता है।