Bigg Boss 18 Episode 71: Vivian nominated Shilpa and Karan

Bigg Boss 18 Episode 71: टाइम गॉड अविनाश को इंप्रेस करने सारी हदें पार करेंगी लड़कियां, अपने बेहद करीबी को नॉमिनेट करेंगे विवियन

Bigg Boss 18 Episode 71: टाइम गॉड अविनाश को इंप्रेस करने सारी हदें पार करेंगी लड़कियां, अपने बेहद करीबी को नॉमिनेट करेंगे विवियन

Edited By :  
Modified Date: December 16, 2024 / 08:15 AM IST
,
Published Date: December 16, 2024 8:14 am IST

Bigg Boss 18 Episode 71: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। जैसे -जैसे शो फिलाने की ओर आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे  शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। अविनाश मिश्रा टाइम गॉड बने हुए हैं। वहीं, रविवार को तजिंदर बग्गा शो से बाहर भी हो गए हैं। अब नए सप्ताह की शुरुआत नॉमिनेशन की प्रक्रिया से होगी, जिसमें विवियन डीसेना शिल्पा और करण को नॉमिनेट करेंगे तो वहीं, घर में लड़कियां अविनाश मिश्रा को इंप्रेस करने के लिए कई तरीके आजमाएंगी।

Read more: Sakshi Malik Hot Photos: साक्षी मलिक के बोल्डनेस ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, कातिल अदाएं देख उड़ जाएंगे होश 

चूम ने उतारे अविनाश के कपड़े

Bigg Boss 18 के सामने आए नए प्रोमों में आप देखेंगे कि, नॉमिनेशन का अधिकार पाने की खातिर लड़कियों को टाइम गॉड अविनाश मिश्रा को इंप्रेस करती नजर आएंगी। चुम दरांग ने अविनाश की बॉडी की खूब तारीफ करती हैं। इतना ही नहीं उनकी शर्ट तक खोल देती हैं। फिर अविनाश के पूछने पर उन्होंने बताया कि वो रजत दलाल को नॉमिनेट करना चाहती हैं, क्योंकि उन्होंने उनसे टाइम गॉड बनने का मौका छीन लिया था। इसके बाद ईशा सिंह इंप्रेस करने आती हैं। दोनों शाहरुख खान की फिल्म के गाने ‘सांसों को सांसों में…’ पर रोमांटिक डांस करते हैं। ईशा कहती हैं, ‘मैं बहुत थैंकफुल हूं कि मुझे इस शो में तुम मिले। सिर्फ तुम किसी के भी साथ हो, लेकिन सिर्फ तुम तुम ही हो।’

Read more: Disha Patani Photos: दिशा पाटनी ने ऑफ शोल्डर ड्रेस में फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, देखें तस्वीरें 

विवियन ने करण और शिल्पा को किया नॉमिनेट

इधर, नॉमिनेशन ने विवियन ने बाजी पलट दी। उन्होंने करण वीर मेहरा को नॉमिनेट करते हुए कहा, ‘मैं क्लियर कर देता हूं कि मैं तेरा दोस्त नहीं हूं।’ फिर शिल्पा शिरोडकर को नॉमिनेट कर कहते हैं कि, ‘मेरे नजरिये में इनकी तरफ से कोई क्लैरिटी नहीं है।’ वो ये भी कहते हैं कि उन्हें सफाई की जरूरत नहीं है, उनको करण चाहिए तो रखो अपना करण अपने पास।

इस हफ्ते ये सदस्य हुए नॉमिनेट 

जानकारी के मुताबिक, इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए यामिनी मल्होत्रा, करण वीर मेहरा, रजत दलाल, चाहत पांडे, दिग्विजय राठी, श्रुतिका अर्जुन, चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर नॉमिनेट हुए हैं।

FAQ: बिग बॉस 18 से जुड़े सामान्य प्रश्न

तजिंदर बग्गा बिग बॉस 18 से क्यों बाहर हुए?

तजिंदर बग्गा शो से बाहर हो गए हैं क्योंकि दर्शकों से उन्हें अपेक्षित वोट नहीं मिले। यह शो में हर हफ्ते होने वाली एलिमिनेशन प्रक्रिया का हिस्सा है।

बिग बॉस 18 में इस हफ्ते कौन-कौन नॉमिनेट हुए हैं?

इस हफ्ते विवियन डीसेना ने शिल्पा और करण को नॉमिनेट किया है। इसके अलावा यामिनी मल्होत्रा, करण वीर मेहरा, रजत दलाल, चाहत पांडे, दिग्विजय राठी, श्रुतिका अर्जुन, चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर नॉमिनेट हुए हैं।

घर में अविनाश मिश्रा को इंप्रेस करने की कोशिश कौन कर रहा है?

घर की लड़कियां अविनाश मिश्रा को इंप्रेस करने के लिए नए-नए तरीके आजमा रही हैं, जो घर में मनोरंजन और मस्ती का माहौल बना रहा है।

बिग बॉस 18 का विजेता कौन हो सकता है?

विजेता का चुनाव दर्शकों की वोटिंग और घर में प्रतिभागियों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है। फिलहाल यह कहना कठिन है कि कौन विजेता बनेगा।

बिग बॉस 18 की नॉमिनेशन प्रक्रिया कैसे काम करती है?

हर हफ्ते घर के सदस्य आपसी सहमति या टास्क के जरिए कुछ प्रतिभागियों को नॉमिनेट करते हैं। इसके बाद दर्शकों के वोटिंग के आधार पर एलिमिनेशन होता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp