Bigg Boss 18 Day 90 Episode: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। जैसे -जैसे शो फिलाने की ओर आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। घर में सिर्फ 10 सदस्य ही रह गए हैं। ‘बिग बॉस 18’ में फैमिली वीक के साथ नए साल की शुरुआत की गई। अपनों को देख घर वाले खूब आंसू बहा रहे हैं तो वहीं, कुछ खुशी से झूम रहे हैं। इसी बीच आज के दिन का प्रोमो सामने आया है।
अविनाश पर फूटा कशिश की मां का गुस्सा
Bigg Boss 18 के लेटेस्ट प्रोमो में आप देखेंगे कि कशिश कपूर की मां अविनाश मिश्रा को खूब फटकार लगाती नजर आएंगी। उन्होंने अविनाश से कहा कि, ‘छोटी-सी बात का कितना बतंगड़ बन गया यहां पर। अगर आप चाहते तो बात 2 सेकंड में खत्म हो जाती। आदमी को उतना कोई नहीं देखता है, लेकिन एक लड़की का नेशनल टीवी पर आकर इस तरह से करना सही है?’ इधर, रजत की मां ने करण वीर मेहरा की क्लास लगाई। उन्होंने कहा कि आपने अंदर ही झूठी बात बोल दी कि रजत के मम्मी-पापा उससे शर्मिंदा हैं! उन्होंने कहा, ‘वो बाहर की बात है करण, क्यों बार-बार किसी गड़े मुर्दे को उखाड़ना, वो अच्छा नहीं लगा।’
फूट-फूटकर रोए रजत
प्रोमो में आप आगे देखेंगे कि रजत अपनी मां की गोद में लेटकर फूट-फूटकर रोते हैं। वो कहते हैं, ‘सालों साल साबित करते रह जाओ… नहीं करा भाई नहीं करा… यहां पर नींद वैसे ही नहीं आती थी, अब और नहीं आती। पुरानी चीजें खाती रहती हैं। मन तो करता है कि कभी-कभार गलत रास्ते पर ही निकल जाऊं। परिवार ना होता ना, मैं आज कहीं और ही होता। बता दें कि बिग बॉस फिनाले के बेहद करीब है। ऐसे में अब 6 जनवरी से शो सोमवार से शुक्रवार रात साढ़े 10 बजे टेलीकास्ट होगा। हालांकि, वीकेंड का वार अपने तय समय पर ही आएगा।
Tomorrow Episode Promo – Family Week Day2https://t.co/IHJQm3ukrE
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 2, 2025
Vivan Dsena Viral Video: पत्नी को देख खुद को रोक…
15 hours agoBigg Boss 18 : बिग बॉस के घर में चल…
1 day agoBigg Boss 18 Family Week: नए साल के मौके पर…
2 days ago