Bigg Boss 18 Day 79 Episode: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। जैसे -जैसे शो फिलाने की ओर आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। बिग बॉसे के बीते एपिसोड में आपने देखा कि इडेन रोज और यामिनी का शो से पत्ता साफ हो गया है और इसी हफ्ते दिग्विजय राठी रियलिटी भी शो से बाहर हुए। ऐसे में अब घर में 12 सदस्य रह गए हैं। वहीं, अब नए सप्ताह का नया प्रोमों सामने आया है, जिसमें एक बार फिर घर के 6 सदस्य नॉमिनेट हुए हैं।
सामने आए प्रोमो में आप देखेंगे कि नॉमिनेशन टास्क में घर के कुथ सदस्य, घर के ही अन्य सदस्यों को नॉमिनेट करते हैं। इस टास्क में एक बार फिर करीबी अपने ही लोगों को नॉमिनेट करते नजर आएंगे। अविनाश ने सारा और कशिश को नॉमिनेट किया है। करण ने ईशा और सारा को, रजत ने चाहत और विवियन को, चाहत ने चुम और रजत को, ईशा ने चाहत और कशिश को, विवियन ने चाहत और कशिश को, शिल्पा ने अविनाश और रजत को, कशिश ने चाहत और शिल्पा को, चुम ने विवियन और रजत को तो वहीं, सारा ने शिल्पा और करण को नॉमिनेट किया।
नॉमिनेट हुए घर के 6 सदस्य
ऐसा माना जा रहा है कि, सारा अरफीन खान शो से बाहर हो जाएंगी। कशिश कपूर भी शो से बाहर हो सकती हैं। जाहिर है कि विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल और चाहत पांडे फिनाले वीक में जा रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर वोट्स की मानें तो विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा का शो के टॉप थ्री में होना तय लग रहा है। उनके साथ करण वीर मेहरा भी होंगे। फीमेल कंटेस्टेंट्स में चाहत पांडे सबसे फेमस हैं और उनके बाद चूम दरांग को लोगों का प्यार मिल रहा है। ऐसे में देखना होगा रि फिनाले तक कौन पहुंचता है।
Tomorrow Episode Promo: Nomination Task
Kashish going against Vivian & called out him🔥 https://t.co/qP2vLDWsFT
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 22, 2024