#भानुप्रतापपुरकीभिड़ंत: भानुप्रतापपुर उपचुनाव: भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर जनता के साथ-साथ नेताओं में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो चूका है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने अपना कीमती वोट डाला है। सावित्री मंडावी ने चारामा ब्लॉक के तेलगरा गांव में मतदान किया है।
Chhattisgarh | Congress candidate for Bhanupratappur constituency, Savitri Mandavi casts her vote for by-poll to the assembly seat
She says, "Atmosphere is in favour of Congress because our Govt has set standards of development. Looking at those works, people are voting for us" pic.twitter.com/LbofcidgSk
— ANI (@ANI) December 5, 2022
निर्वाचन अधिकारियों ने रविवार को बताया, ‘पांच दिसंबर को भानुप्रतापपुर में स्वतंत्र और निष्पक्ष उपचुनाव कराने के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। मतदान सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा। वोटों की गिनीत आठ दिसंबर को होगी।’ अधिकारियों ने बताया कि उपचुनाव के लिए पांच दिसंबर को होने वाले मतदान में क्षेत्र के एक लाख 95 हजार 822 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 95 हजार 266 पुरूष मतदाता, एक लाख 555 महिला मतदाता और एक तृतीय लिंग मतदाता शामिल है।