Yamaha RX100 bike price in india 2022

जल्द ही बाजार में वापसी करेगी Yamaha RX100, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स

Yamaha RX100 bike price in india 2022 : यामाहा इंडिया के चेयरमैन ईशिन चिहाना ने पहले ही खुलासा कर दिया था RX100 जल्द बाजार में वापसी करेगी।

Edited By :  
Modified Date: December 17, 2022 / 12:18 PM IST
,
Published Date: December 17, 2022 12:18 pm IST

नई दिल्ली : Yamaha RX100 bike price in india 2022 : Yamaha RX100 बाइक्स की दुनिया का एक ऐसा नाम है जिसे बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी पसंद करते हैं। यह बाइक काफी पहले बंद हो चुकी है। RX100 एक आइकॉन नाम बन चुकी थी लेकिन इसके बावजूद इसे भारत से बंद करना पड़ा था। इसे आज भी याद किया जाता है। वहीं आज भी ग्राहकों के बीच इस गाडी की मांग बहुत ही ज्यादा है। इसे को ध्यान में रखते हुए Yamaha अपनी सबसे बेहतरीन बाइक RX100 को फिर से लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

यह भी पढ़ें : 8वीं पास युवाओं के लिए नौकरी का बंपर ऑफर, 45000 रुपए तक मिलेगी सैलरी, नहीं देनी होगी कोई लिखित परीक्षा

जल्द बाजार में वापसी करेगी Yamaha RX100

Yamaha RX100 bike price in india 2022 : यामाहा इंडिया के चेयरमैन ईशिन चिहाना ने पहले ही खुलासा कर दिया था RX100 जल्द बाजार में वापसी करेगी। कंपनी ने जानबूझकर अभी तक किसी अन्य बाइक से RX100 नाम को नहीं जोड़ा था क्योंकि कंपनी की इसे फिर से लाने की योजना थी। यह बहुत स्पष्ट है कि कड़े BS6 फेज 2 उत्सर्जन मानदंडों के कारण कंपनी OG RX100 के 2-स्ट्रोक इंजन को वापस नहीं लाएगी। एक हालिया मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,Yamaha नई RX100 में बड़ा इंजन देने पर विचार कर रही है। यामाहा इंडिया के चेयरमैन ने कहा कि RX100 अपने डिजाइन, साउंड और परफॉर्मेंस के कारण भारतीयों के बीच लोकप्रिय है। नई बाइक में बड़े इंजन पर विचार होगा।

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया का अगला कप्तान बनेगा ये आलराउंडर, नए साल में होगा ऐलान! 

Yamaha RX100 में मिलेगा दमदार इंजन

Yamaha RX100 bike price in india 2022 : अपकमिंग Yamaha RX100 में 100cc का इंजन नहीं होगा बल्कि इससे बड़ा इंजन होगा। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि इसमें कौन सा इंजन इस्तेमाल किया जा सकता है। Yamaha के पास वर्तमान में उसकी स्कूटर रेंज में 125 सीसी इंजन है। इसके अलावा, उसके पास 150 सीसी और 250 सीसी इंजन भी हैं। इनमें से ही किसी इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है। ज्यादा उम्मीद 125 सीसी इंजन या 150 सीसी इंजन इस्तेमाल किए जाने की है।

यह भी पढ़ें : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के पद पर निकली बंपर भर्ती, इस तारीख तक आवेदन कर सकते है अभ्यर्थी 

रॉयल एनफील्ड 350 को टक्कर दे सकती है RX100

Yamaha RX100 bike price in india 2022 : हालांकि, अगर कंपनी RX के आइकॉनिक नाम के साथ रॉयल एनफील्ड को निशाना बनाना चाहेगी तो वह 250cc इंजन का भी इस्तेमाल कर सकती है, जिससे वह रॉयल एनफील्ड की 350 सीसी रेंज को टक्कर दे सके। ऐसा इसीलिए क्योंकि रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों की तुलना में RX100 बाइक ने पहले भी ज्यादा लोगों को आकर्षित किया था। हालांकि, अभी इसकी लॉन्चिंग बहुत दूर है। इसे साल 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers