Xiaomi SU7 EV Launched: लॉन्च हुई शाओमी की इलेक्ट्रिक कार SU7, कीमत और धांसू फीचर्स उड़ा देंगे आपके होश |Xiaomi SU7 EV Launched

Xiaomi SU7 EV Launched: लॉन्च हुई शाओमी की इलेक्ट्रिक कार SU7, कीमत और धांसू फीचर्स उड़ा देंगे आपके होश

Xiaomi SU7 EV Launched: लॉन्च हुई शाओमी की इलेक्ट्रिक कार SU7, कीमत और धांसू फीचर्स उड़ा देंगे आपके होश Xiaomi SU7 EV price and features

Edited By :  
Modified Date: March 30, 2024 / 04:35 PM IST
,
Published Date: March 30, 2024 4:35 pm IST

Xiaomi SU7 EV Launched: नई दिल्ली। स्मार्टफोन और होम डिवाइस बनाने वाली पॉपुलर चाइनीज टेक कंपनी शाओमी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक सेडान की बुकिंग चीन में शुरू कर दी है, जिसे ऐप के माध्यम से बुक किया जा सकता है। शाओमी SU7 इलेक्ट्रिक सेडान को स्पोर्टी और युथफुल डिज़ाइन वाला बनाया गया है, जो Tesla को टक्कर देगी।

Read more: How to update new account in EPF: ईपीएफ खाते से कैसे जोड़ें नया बैंक अकाउंट? यहां देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस 

Xiaomi SU7 की कीमत

नई Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक सेडान की कीमत 2,15,900 युआन से शुरू होती है। भारतीय मुद्रा में कन्वर्ट करने में पर इस कार की शुरुआती कीमत तकरीबन 25 से 30 लाख रुपये के बीच होगी।

Xiaomi SU7 सेडान की खासियत (Xiaomi SU7 EV Features)

सिंगल चार्ज में 700Km तक की रेंज

SU7 में 73.6kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो एक बार चार्ज करने पर 700Km तक का रेंज देगी। इसमें 295bhp इलेक्टिक मोटर है, जिसकी मदद से 5.28 सेकेंड्स में ही 100km/h की स्पीड तक जाया जा सकता है। इसकी टॉप स्पीड 210km/h की है।

Xiaomi SU7 सेडान का बैटरी पैक

Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक सेडान के ऊपर के दोनों वेरिएंट 400V आर्किटेक्चर का उपयोग करते हैं और केवल 15 मिनट की चार्जिंग में 350 किमी की रेंज जोड़ सकते हैं. अंत में, टॉप-स्पेक SU7 मैक्स की बात करें तो इसमें 101kWh बैटरी पैक है।

Read more: Ganga Maiya Mandir: तालाब से उत्पन्न हुई है झलमला की प्रसिद्ध ‘गंगा मैया..’, नवरात्रि पर माता के दर्शन करने दूर-दूर से आते हैं भक्त 

Xiaomi SU7 सेडान की लंबाई

Xiaomi SU7 सेडान का लुक और डिज़ाइन बेहद ही शानदार है। इसकी लंबाई 4997 मिमी, चौड़ाई 1,963 मिमी, उंचाई 1455 मिमी और व्हीलबेस 3000 मिमी है। SU7 सेडान कंपनी के स्मार्टफोन, हाइपरओएस के साथ ऑपरेटिंग सिस्टम भी शेयर करती है।

LED हेडलाइट्स

Xiaomi SU7 को एक अनुबंध के तहत बीजिंग ऑटोमोटिव इंडस्ट्री होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BAIC) द्वारा तैयार किया गया है। Xiaomi के अनुसार, SU7 में 400 मीटर थ्रो के साथ एडाप्टिव LED हेडलाइट्स दिए गए हैं, जो रात में शानदार विजिबिलिटी देता है।

56-इंच का बड़ा हेड्स-अप डिस्प्ले

इस मॉडल में 56-इंच का बड़ा हेड्स-अप डिस्प्ले भी है। इंटीरियर की बात करें तो आज के कई ईवी की तरह, Xiaomi SU7 में 16 इंच साइज का एक बड़ा इंफोटेनमेंट यूनिट है। इसके अलावा, मॉडल में फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 2 Xiaomi Pad 6S Pro टैबलेट भी हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 
Flowers