Xiaomi MIX Fold 3 full specification

Samsung fold को टक्कर देने आ रहा Xiaomi MIX Fold 3, वायरलेस चार्जर के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

Xiaomi MIX Fold 3 full specification तहलका मचाने आ रहा है Xiaomi MIX Fold 3, मिलेगी फोल्डेबल स्क्रीन, सामने आए फीचर्स, यहाँ जानें

Edited By :  
Modified Date: April 24, 2023 / 05:19 PM IST
,
Published Date: April 24, 2023 5:19 pm IST

Xiaomi MIX Fold 3 full specification: मोबाइल मार्केट में बहुत जल्द शिओमी अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन ला सकता है। जिसका नाम Xiaomi MIX Fold 3 बताया जा रहा है। यह शिओमी मिक्स फोल्ड 2 का सक्सेसर है। एक चाइनीज टिप्सटर ने स्मार्टफोन से जुड़ी कई जानकारी से पर्दा उठा दिया हो। स्मार्टफोन का कोडनेम “Babylon” और मॉडल नंबर 2308CPXDC0C बताया जा रहा। रिपोर्ट की माने तो डिवाइस इस साल अगस्त में लॉन्च हो सकता है। हालांकि कंपनी ने फोन को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

Xiaomi MIX Fold 3 full specification: लॉन्च से पहले ही शिओमी मिक्स फोल्ड 3 के फीचर्स भी लीक हो चुके हैं। अफवाहें हैं कि यह खास कैमरा और अन्य कई आकर्षक फीचर्स के साथ बाजारों में नजर आएगा। डिवाइस 6.5 इंच OLED फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट वाले कवर स्क्रीन और 8.2 इंच OLED फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट वाले इनर फोल्डेबल स्क्रीन के साथ लॉन्च होगी। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस हो सकता है। साथ में LPDDR5 रैम और UFS 4.0 स्टोरेज मिल सकता है।

Xiaomi MIX Fold 3 full specification: अब बात कैमरा की करें तो लीक के मुताबिक डिवाइस Leica Quad कैमरा सिस्टम के साथ आएगा। जिसमें 50 मेगापिक्सल IMX989 सेंसर, 50 मेगापिक्सल IMX858 अल्ट्रा वाइड कैमरा, 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस और 50 मेगापिक्सल IMX858 पेरीस्कोप लेंस शामिल हैं। अफवाहें हैं कि यह स्मार्टफोन शिओमी मिक्स फोल्ड 2 के मुकाबले और ज्यादा पतला और हल्का होगा। इसमें यूजर्स को 67W की वायर्ड चार्जिंग और 50W की वायरलेस चार्जिंग मिल सकती है। कहा जा रहा है कि Xiaomi MIX Fold 3 चीन के अलावा किसी भी अन्य बाजारों में लॉन्च नहीं होगा।

ये भी पढ़ें- लाडली संविदा बहना! स्वास्थ्य कर्मचारियों का अनोखा प्रदर्शन, हाथों में महंदी लगाकर सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

ये भी पढ़ें- प्रदेश में फिर शुरू होने जा रहा झमाझम का दौर, गर्मी से मिलेगी राहत, यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers