User asked how safe is the new generation Scorpions, Anand Mahindra's

यूजर ने पूछा कितनी सेफ है नई जनरेशन स्कॉर्पियों, आनंद महिंद्रा के जवाब ने जीता लोगों का दिल

Anand Mahindra told how safe the new generation Scorpio : महिंद्रा अपनी नई जनरेशन स्कॉर्पियो को लेकर चर्चा में है। इस गाड़ी को लेकर महिंद्रा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 PM IST
,
Published Date: May 25, 2022 3:10 pm IST

नई दिल्ली। Anand Mahindra told how safe the new generation Scorpio : महिंद्रा अपनी नई जनरेशन स्कॉर्पियो को लेकर चर्चा में है। इस गाड़ी को लेकर महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक और बड़ी जानकारी दी है। कंपनी ने बताया कि नई जनरेशन स्कॉर्पियो भारतीय मार्केट में 27 जून 2022 को लॉन्च की जाने वाली है। कंपनी नई SUV को स्कॉर्पियो एन नाम से लॉन्च करने वाली है। वहीं लोग इस गाड़ी की मजबूती को लेकर लोग सवाल पाउच रहे हैं। आनंद महिंद्रा ने लोगों के इस सवाल का जवाब देते हुए बताय है कि ये गाड़ी कितनी मजबूत है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़े : Rajya Sabha Election 2022 : YSR कांग्रेस के चार उम्मीदवारों ने भरा नामांकन, 10 जून को होगी वोटिंग 

Anand Mahindra told how safe the new generation Scorpio : दरअसल एक ट्विटर यूजर ने नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को लेकर ट्वीट किया और आनंद महिंद्रा को टैग करते हुए अपने ट्वीट में रोहित शेट्टी का जिक्र किया है। इसके जवाब में आनंद महिंद्रा ने लिखा, “रोहित शेट्टी जी, इस कार को उड़ाने के लिए आपको एक न्यूक्लियर बम की आवश्‍यकता होगी।”

यह भी पढ़े : 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, अब हर साल बढ़ेगी सैलरी, इस दिन से लागू होगा नया फॉर्मूला

सेफ्टी में तगड़ी होगी नई जनरेशन स्कार्पियो

Anand Mahindra told how safe the new generation Scorpio : महिंद्रा एंड महिंद्रा ने स्कॉर्पियो का नया टीजर जारी किया है। इसमें इसकी सेफ्टी को लेकर कंपनी ने लिखा है कि “नई महिंद्रा SUV में डमी भी सुरक्षित महसूस करती है।” इसके साथ ही कंपनी ने एक ओपिनियन पोल भी शुरू किया था जिसमें 94 फीसदी लोगों ने इस बात पर सहमति जताई है, वहीं 6 प्रतिशत लोग इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते। इसका सीधा मतलब ये निकाला जा सकता है कि नई जनरेशन महिंद्रा स्कार्पियो सेफ्टी में तगड़ी होगी और ग्लोबल एनकैप में इसके लिए 5-स्टार रेटिंग हासिल करने के लिए महिंद्रा काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रही है।

यह भी पढ़े : भतीजे को बुआ से हुआ प्यार, दोनों ने किया कुछ ऐसा की जाना पड़ा थाने, फिर पुलिस ने किया ये 

स्कॉर्पियो 2022 में ये होगा सबसे अहम फीचर

Anand Mahindra told how safe the new generation Scorpio : महिंद्रा स्कॉर्पियो 2022 को मिलने वाले अन्य फीचर्स में सबसे अहम एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम हो सकता है जैसा कि हालिया लॉन्च महिंद्रा XUV700 में दिया गया है। ये फीचर भी कार के टॉप मॉडल में मिलने का अनुमान है। यहां ग्राहकों को 10 स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम, 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सभी जगह एलईडी लाइट्स, 6 एयरबैग्स और कनेक्टेड कार तकनीक जैसे हाइटेक फीचर्स भी मिल सकते हैं। कंपनी इस कार के साथ 360-डिग्री कैमरा भी देने वाली है जिससे सुरक्षा के मामले में नई स्कॉर्पियो एक लाजवाब SUV के रूप में सामने आएगी।

यह भी पढ़े : MPPSC : लोक सेवा आयोग ने स्थगित परीक्षाओं की नई तिथि की घोषित, फटाफट देखें डिटेल्स 

नई जनरेशन स्कॉर्पियो में मिलेगा XUV700 वाला इंजन

Anand Mahindra told how safe the new generation Scorpio : नई जनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो में कुछ समय पहले भारत में लॉन्च हुई महिंद्रा XUV700 वाला इंजन दिया जाएगा। इसके अलावा ये जानकारी भी मिली है कि नई SUV के साथ मिलने वाले इंजन का पावर फिगर भी XUV700 जैसा ही होने वाला है। 2022 स्कॉर्पियो 2022 को 2-लीटर पेट्रोल और 2.2-लीटर टर्बो-डीजल इंजन विकल्प मिलेंगे। जिनमें पेट्रोल इंजन 200PS और डीजल इंजन 185PS पावर जनरेट करता है। XUV700 के साथ मिले इंजन इस SUV को 200 किमी/घंटा की अधिकतम रफ्तार देते हैं। नई स्कॉर्पियो के इंजन विकल्पों को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलने का अनुमान है।

 
Flowers