Car Launching in September

Car Launching in September: सितंबर में लॉन्च हो रही हैं ये छह शानदार कारें, यहां जानें इनकी खूबियां

Car Launching in September: सितंबर में लॉन्च हो रही हैं ये छह शानदार कारें.. इस लिस्ट में एसयूवी के साथ-साथ इलेक्ट्रिक गाड़ियां शामिल हैं।

Edited By :  
Modified Date: August 29, 2023 / 12:32 PM IST
,
Published Date: August 29, 2023 12:32 pm IST

Car Launching in September: भारतीय बाजार में सितंबर का महीना गाड़ियों की लॉन्चिंग से भरा नजर आ रहा है। इस लिस्ट में एसयूवी के साथ साथ इलेक्ट्रिक गाड़ियां शामिल हैं। इस लिस्ट में पहला नाम होंडा एलिवेट का है।नई एसयूवी खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए सितंबर एक रोमांचक महीना साबित हो सकता है। सितंबर महीने में एसयूवी, एमपीवी और ईवी सहित कम से कम 6 नए वाहनों की लॉन्चिंग की उम्मीद है। होंडा एलिवेट एसयूवी जैसी मास मार्केट कारों से लेकर वोल्वो सी40 रिचार्ज या मर्सिडीज बेंज ईक्यूई जैसे लग्जरी इलेक्ट्रिक वाहनों तक सितंबर में हर सेगमेंट के लिए कुछ न कुछ होगा तो चलिए जानते हैं सितंबर में भारत में लॉन्च होने वाली कारों के बारे में –

Read More: Twin Cylinder Engine Bikes: जल्द लॉन्च होने वाली हैं ट्विन सिलेंडर इंजन वाली ये तीन बाइक्स, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

Honda Elevate SUV

होंडा कार्स इंडिया ने Honda Elevate (होंडा एलिवेट) एसयूवी के लिए बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है। यह 4 सितंबर को लांच होगी। यह भारत में उसके लाइनअप में पेश की जाने वाली एकमात्र एसयूवी है। एलिवेट एसयूवी चार वैरिएंट्स – एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स में पेश की जाएगी। एलिवेट एसयूवी 1.5-लीटर DOHC i-VTEC पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जिसका इस्तेमाल होंडा सिटी सेडान के लिए भी किया जाता है। यह इंजन 119 bhp का पावर और 145.1 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है और इसमें एक एडवांस्ड सीवीटी का ऑप्शन मिलता है। एसयूवी को 7 सिंगल कलर ऑप्शंस – प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, लूनर सिल्वर मेटैलिक, ओब्सीडियन ब्लू पर्ल, रेडिएंट रेड मेटैलिक, गोल्डन ब्राउन मेटैलिक, मेटियोरॉइड ग्रे मेटैलिक और फीनिक्स ऑरेंज पर्ल के साथ पेश किया जाएगा।

Volvo C40 Recharge EV

Volvo C40 Recharge EV (वोल्वो C40 रिचार्ज ईवी) 4 सितंबर को लॉन्च होने वाली है। जिससे यह XC40 रिचार्ज EV के बाद देश में ब्रांड की दूसरी फुल-इलेक्ट्रिक पेशकश बन जाएगी। 78 kWh बैटरी पैक से लैस, C40 रिचार्ज 402 bhp का अधिकतम पावर और 660 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट कर सकता है। कार निर्माता का कहना है कि इलेक्ट्रिक एसयूवी एक बार फुल चार्जिंग के बाद 530 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। दावा की गई रेंज वैश्विक डब्ल्यूएलटीपी मानक के अनुसार है, और भारतीय परिस्थितियों में ज्यादा भी हो सकती है।

Read More: Jobs for 12th Pass: 12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, यहां निकली बंपर वैकेंसी, फटाफट करें अप्लाई 

Tata Nexon Facelift SUV

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक Tata Nexon जल्द ही नए अवतार में नजर आएगी, जो 14 सितंबर को लांच होगी। कार निर्माता एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन विकसित कर रहा है जो टाटा मोटर्स द्वारा पहले पेश किए गए Curvv (कर्व) कॉन्सेप्ट से प्रेरित होगा। Tata Nexon facelift (टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट) एसयूवी स्प्लिट हेडलैंप सेटअप और बाहरी हिस्से में ज्यादा बदलावों के साथ आएगा। इंटीरियर को एक नए और बड़े 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ अपडेट किया जाएगा जिसे हाल ही में हैरियर और सफारी में पेश किया गया था। नेक्सन की तरह ही इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन पेश किए जाने की संभावना है।

Tata Nexon EV Facelift

भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक वाहन Nexon EV भी 14 सितंबर के दिन लॉन्च होगा, जिस दिन इसका ICE वर्जन लॉन्च किया जाएगा। अपडेट के मामले में, Tata Nexon EV Facelift (टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट) को नेक्सन फेसलिफ्ट एसयूवी के समान डिजाइन और इंटीरियर अपडेट मिलने की उम्मीद है। हालांकि, इलेक्ट्रिक एसयूवी के पावरट्रेन में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है। नेक्सन ईवी इस समय दो बैटरी ऑप्शंस के साथ आती है जो 312 किलोमीटर से 453 किलोमीटर के बीच रेंज की पेशकश करती हैं।

Read More: Bhumi Pednekar Hot Pics: डीप नेक ड्रेस में एक्ट्रेस ने दिखाया हुस्न का जलवा, कातिलाना अदाएं देख कायल हुए फैंस 

Mercedes EQE

EQE 15 सितंबर को लॉन्च के साथ मर्सिडीज भारत में अपना तीसरा इलेक्ट्रिक वाहन उतारने के लिए पूरी तरह तैयार है। इलेक्ट्रिक एसयूवी पोर्टफोलियो में ऑल-इलेक्ट्रिक EQB (ईक्यूबी) एसयूवी और EQS (ईक्यूएस) इलेक्ट्रिक सेडान की श्रेणी में शामिल हो जाएगी। वैश्विक बाजारों में, EQE को 292 hp का पावर और 565 Nm टॉर्क के साथ सिंगल-मोटर सेटअप के साथ पेश किया जाता है। EQE 350 4Matic भी है जिसमें समान पावर आउटपुट है लेकिन 765 Nm का बेहतर टॉर्क आउटपुट मिलता है। इसमें डुअल-मोटर सेटअप है। EQE 500 4Matic में डुअल-मोटर सेटअप भी है और यह 408hp और 858Nm का टॉर्क देता है। इसमें 90.6 kWh बैटरी पैक है जो इसे सिंगल चार्ज में लगभग 500 किलोमीटर की रेंज देता है।

Citroen C3 Aircross SUV

फ्रांसीसी ऑटो दिग्गज सिट्रोएन अगले महीने भारत में 5-सीटर और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में अपनी पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी Citroen C3 Aircross (सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस) लॉन्च करेगी। इसमें 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन होगा जो 5,500 आरपीएम पर 108 बीएचपी का अधिकतम पावर और 1,750 आरपीएम पर 190 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट जेनरेट करेगा। यह सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा और इसमें कोई ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन नहीं होगा। हालांकि, ऐसी संभावना है कि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को बाद में लाइनअप में शामिल किया जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers