नई दिल्ली : Upcoming Bajaj Triumph Bikes: अपकमिंग बजाज-ट्रायम्फ मोटरसाइकिलें- स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 एक्स आने वाली 5 जुलाई को भारत में लॉन्च होंगी। ट्रायम्फ ने ऑल न्यू स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 एक्स का लंदन में ग्लोबल डेब्यू हो चुका है, अब भारत में इन्हें 5 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। बजाज-ट्रायम्फ साझेदारी के तहत यह पहली मोटरसाइकिलें हैं। इनका निर्माण भारत में बजाज ऑटो द्वारा किया जाएगा।
Upcoming Bajaj Triumph Bikes: ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 एक्स में 398.15cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, 4-वाल्व, DOHC इंजन मिलेगा। यह इंजन 8,000 RPM पर 39.5 bhp और 6,500 RPM पर 37.5 Nm पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। इन बाइक्स में स्लिप और असिस्ट क्लच भी मिलेंगे।
यह भी पढ़ें : सस्ता हुआ टमाटर, थाली में लौटेगा खाने का स्वाद
Upcoming Bajaj Triumph Bikes: ट्रायम्फ की इन नई 400cc मोटरसाइकिलें को हाइब्रिड स्पाइन/पैरिमीटर फ्रेम पर बनाई गई हैं। इनमें 43mm अपसाइड-डाउन (USD) फ्रंट फोर्क्स और रियर में गैस-चार्ज्ड मोनो-शॉक एब्जॉर्बर होंगे। ब्रेकिंग के लिए स्टैंडर्ड रूप से डुअल चैनल एबीएस के साथ, दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक मिलेंगे। स्क्रैम्बलर 400 एक्स में एबीएस स्विचेबल है। दोनों में स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम मिलेगा।
Upcoming Bajaj Triumph Bikes: इनमें एलईडी हेडलैंप और एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा। ऑल न्यू ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 एक्स को 5 जुलाई, 2023 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च होने पर ये सबसे किफायती ट्रायम्फ मोटरसाइकिलें होंगी। इनकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 3 लाख रुपये होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि ट्रायम्फ इन मोटरसाइकिलों पर दो साल की असीमित किमी वारंटी और क्लास-लीडिंग 16,000 किमी सर्विस इंटरवल देगी।