Ultraviolette F77 Space Edition launched: नई दिल्ली। अल्ट्रावायलेट ने भारत में एफ77 स्पेस एडिशन इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर दिया है। इसे 5.60 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। यह एक लिमिटेड एडिशन बाइक है और इसके सिर्फ 10 यूनिट बेचें जायेंगे, जो इसे बहुत ही दुर्लभ बाइक बनाती है। अल्ट्रावायलेट एफ77 स्पेस एडिशन भारत के स्पेस सफर तथा एयरोस्पेस कम्युनिटी में देश के शानदार योगदान को सम्मान करता है। कंपनी का कहना है कि अल्ट्रावायलेट एफ77 स्पेस एडिशन एक कटिंग एज तकनीक तथा एयरोस्पेस से प्रेरित डिजाईन का मिश्रण है।
Read more: एक्ट्रेस ने अपने इस नए वीडियो से बढ़ाया इंटरनेट का पारा, हॉटनेस देख फैंस बोले- हाय गर्मी…
जैसा कि कंपनी ने इसे स्पेस एडिशन नाम दिया है, ये चंद्रयान-3 को कंपनी की तरफ से एक ट्रिब्यूट है। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि, चंद्रयान-3 मिशन सफल होता है या नहीं लेकिन देश के वैज्ञानिकों और खासकर ISRO के अथक प्रयास और इस मिशन से जुड़े उन तमाम लोगों के सम्मान में इस इलेक्ट्रिक बाइक के स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया गया है। कंपनी का कहना है कि, इस बाइक के केवल 10 यूनिट्स का ही निर्माण किया गया है, जिसकी कीमत 5.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है।
इस बाइक की बुकिंग आज यानी 22 अगस्त से शुरू की गई है। इस बाइक को कंपनी ने और भी ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए इसके लुक और डिज़ाइन में कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं। नए ग्राफिक्स और पेंट स्कीम के साथ आने वाली ये बाइक काफी हद तक ‘F77 Special’ मॉडल जैसी ही है, जिसे कंपनी ने एक लिमिटेड एडिशन मॉडल के तौर पर केवल 77 यूनिट्स का ही निर्माण किया था।
Ultraviolette F77 Space Edition launched: बहरहाल, F77 स्पेस एडिशन को लेकर कंपनी का दावा है कि, इसका मोटर 40.5 bhp की पावर और 100 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में कंपनी ने 10.3 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है, जो कि सिंगल चार्ज में 307 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। इसकी टॉप स्पीड 152 किमी/घंटा है और ये बाइक महज 2.9 सेकंड में 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।