TVS launches its new Apache bike, these features available with great look

TVS ने लॉन्च की अपनी नई Apache बाइक, शानदार लुक के साथ मिलेंगे ये फीचर्स, इतनी है कीमत

टीवीएस मोटर्स भी ग्राहकों की मांग के अनुसार अपडेट कर रहा है। कंपनी ने Apache को नए रूप में लाया है। कंपनी ने Apache के नए वर्जन TVS Apache RTR 200 4V 2022 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 PM IST
,
Published Date: November 30, 2021 9:46 pm IST

नई दिल्ली : TVS launches its new Apache bike ग्राहकों की मांग और समय के हिसाब से वाहन निर्माण करने वाली कंपनियां अपनी गाड़ियों को नए फीचर्स के साथ लेकर आती है। टीवीएस मोटर्स भी ग्राहकों की मांग के अनुसार अपडेट कर रहा है। कंपनी ने Apache को नए रूप में लाया है। कंपनी ने Apache के नए वर्जन TVS Apache RTR 200 4V 2022 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है।

Read more : कांग्रेस ने दो नगर पंचायत के लिए पार्षद प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, इधर भाजपा ने भी बिरगांव नगर निगम के लिए जारी की सूची

TVS launches its new Apache bike कंपनी की तरफ से इस मोटरसाइकिल में स्पोर्टी लुक और नई डिज़ाइन का इस्तेमाल किया गया है, जिससे युवा वर्ग को आकर्षित किया जा सके। इस नई अपाचे को दो वैरिएंट्स सिंगल-चैनल ABS और डुअल-चैनल ABS में उपलब्ध कराया गया है।

Read  more : पढ़ाई के लिए बच्चों को डांटना महिला को पड़ा महंगा, पति ने किया चाकू से हमला, वारदात के बाद आरोपी ने किया सरेंडर 

डिज़ाइन और फीचर्स
कंपनी ने इस नई अपाचे को ट्रेडिशनल अपाचे डिज़ाइन को नई डिटेलिंग के साथ पेश किया है। इसे 3 रंगों ग्लॉस ब्लैक, पर्ल वाइट और मैट ब्लू में लॉन्च किया गया है। कंपनी की तरफ से इस मोटरसाइकिल में 3 राइडिंग मोड्स (स्पोर्ट, अर्बन और रेन) का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे अपने सेगमेंट में ट्रिपल राइडिंग मोड्स वाली पहली और एकमात्र मोटरसाइकिल बनाते हैं। साथ ही प्रीलोड-एडजस्टेबल शोआ फ्रंट सस्पेंशन, टीवीएस स्मार्टएक्सोनेक्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, शोआ रियर मोनो-शॉक, एडजस्टेबल ब्रेक और कई अन्य शानदार फीचर्स इस मोटरसाइकिल में दिए गए हैं।

Read more :  नगरीय निकाय चुनावः जल्द हो सकती है कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा, कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में नामों पर लगी मुहर 

कंपनी ने इस नई अपाचे में 197.75 सीसी इंजन का इस्तेमाल किया है, जिससे 20.2bhp पावर और 16.8Nm टॉर्क जनरेट होता है। इससे मोटरसाइकिल को दमदार परफॉर्मेंस मिलती है। इसकी शुरूआती कीमत 1.33 लाख रुपए रखी गई है।