Toyota Vellfire New Model

Toyota Vellfire New Model : टोयोटा जल्द लॉन्च करेगी अपनी 6 सीटर कार, लुक देखकर भूल जाएंगे मर्सडीज, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

Toyota Vellfire New Model :  नए अवतार में यह कार काफी बोल्ड और ब्यूटीफुल नजर आ रही है। साइड से देखने पर इसके सभी विंडो ग्लास एक साथ जुड़े हुए

Edited By :  
Modified Date: May 31, 2023 / 01:33 PM IST
,
Published Date: May 31, 2023 1:33 pm IST

नई दिल्ली : Toyota Vellfire New Model : टोयोटा भारत में अलग-अलग कीमत वाली कई कारों की बिक्री करती है। कंपनी का सबसे सस्ता मॉडल Toyota Glanza है और उसकी भारत में सबसे महंगी कार Vellfire है। कंपनी जल्द ही अपनी टोयोटा वेलफायर एमपीवी को अपडेट करने जा रही है। नई टोयोटा वेलफायर की पहली तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई है। इसमें यह कार जापान में टोयोटा प्लांट में खड़ी देखी गई है। जल्द ही इसे ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाना है। हालांकि भारत में इस मॉडल के आने में समय लग जाएगा।

यह भी पढ़ें : ‘पीएम को लगता है वो भगवान को भी सीखा सकते हैं’ राहुल गांधी ने अमेरिका में फिर घेरा मोदी सरकार को 

Vellfire का नए अवतार में मिलेगा प्रीमियम लुक

Toyota Vellfire New Model :  नए अवतार में यह कार काफी बोल्ड और ब्यूटीफुल नजर आ रही है। साइड से देखने पर इसके सभी विंडो ग्लास एक साथ जुड़े हुए महसूस होते हैं। एमपीवी को अधिक प्रीमियम लुक देने के लिए क्रोम आउटलाइन के साथ पिलर्स को भी ब्लैक किया गया है। इसमें एक बड़ा 6-स्लैट ग्रिल है, जो बम्पर के कुछ हिस्सों समेत MPV के पूरे फ्रंट लुक को कवर कर लेता है। ग्रिल के दोनों तरफ फ़्लैंक किए गए हेडलैम्प्स दो हिस्सों में मिलते हैं। इसमें नीचे वाला थोड़ा लंबा है और प्रोजेक्टर हेडलैम्प सेट-अप है।

यह भी पढ़ें : ‘CIBIL Score कम होने पर भी आप रिजेक्ट नहीं कर सकते ऐसे लोन का आवेदन’ हाईकोर्ट ने SBI को लगाई फटकार

ऐसी है भारत में बिकने वाली Vellfire

भारत में बिकने वाली Toyota Vellfire एक लग्जरी एमपीवी है. इसमें 6 से 7 लोग बैठ सकते हैं। टोयोटा वेलफायर को सिंगल एग्जीक्यूटिव लाउंज वेरिएंट में बेचा जाता है। वेलफायर की कीमत 94.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस लक्ज़री MPV में 2.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन का दिया गया है। जो 180PS और 235Nm जेनरेट करता है। इंजन को CVT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसमें फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी है।

यह भी पढ़ें : चुनाव से पहले सरकार ने फिर से लिया 2 हजार करोड़ कर्ज, जानें एमपी सरकार पर कितना बढ़ गया लोन

Toyota Vellfire New Model :  वेलफायर में हीटेड और वेंटिलेटेड मेमोरी सीट्स दी गई हैं, जिसमें फुल-रिकलाइन फंक्शन, ट्विन सनरूफ, सनशेड, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 17-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम और एम्बिएंट लाइटिंग हैं। खास बात है कि इस कार की सीटें फोल्ड होकर सोफे या बेड जैसी बन जाती हैं। इसका मुकाबला Mercedes-Benz V-Class के साथ रहता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers