नई दिल्ली: Toyota Launches New Sedan Car Belta टोयाटा कंपनी ने मारुति सुजुकी आधारित अपनी नई सेडान कार Toyota Belta लॉन्च कर दी है। कंपनी ने यह कार पहले इंडिया में नहीं बल्कि मिडिल-ईस्ट मार्केट में लॉन्च किया है। यह सेडान कार पूरी तरह से मारुति सियाज का रिबैज वर्जन है। यानि इस कार में मारुति सुजुकी सियाज में मिलने वाला इंजन, फीचर्स और डिजाइन ही है। अगर कंपनी ने कोई बदलाव किया है तो वो है सिर्फ टोयोटा कंपनी का बैज। बता दें कि कंपनी ने पहले भी मारुति की ब्रेजा और बलेनो को अपनी बैजिंग और नए नाम से बाजार में पेश किया था।
Read More: ‘भारत-ए’ टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा, दीपक चाहर और ईशान किशन भी होंगे टीम में शामिल
Toyota Launches New Sedan Car Belta कंपनी ने ब्रेजा को टोयोटा अर्बन क्रूजर के नाम से लॉन्च करते समय कार के फ्रंट लुक में थोड़ा बदलाव किया था। हालांकि इस बार वह भी एक समान ही रखा गया है। एक्सटीरियर के साथ ही इंटीरियर में भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिलता। इसका केबिन डिजाइन और लेआउट बिलकुल सियाज जैसा ही है। यानी बैजिंग के अलावा, इसमें भी आपको 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, क्लाइमेट कंट्रोल स्विच, और कलर MID के साथ एनालॉग डायल जैसे फीचर्स मिलेंगे।
इंजन की बात करें तो मिडल ईस्ट में लाई गई टोयोटा बेल्टा सियाज वाले ही 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ आई है। यह इंजन 105hp की मैक्सिमम पावर और 138Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। हालांकि, यह मॉडल सिर्फ 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। भारतीय बाजार के लिए, उम्मीद की जा रही है कि टोयोटा यही इंजन ला सकती है। हालांकि इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स दिए जाएंगे।
Read More: LPG Subsidy: एलपीजी गैस कनेक्शन के नियमों में हुआ बदलाव? यहां जानिए सब्सिडी का नया रूल
जहां मिडल ईस्ट का मॉडल एक लेफ्ट-हैंड-ड्राइव (LHD) वेरिएंट है, वहीं एक राइट-हैंड-ड्राइव (RHD) मेड-इन-इंडिया वेरिएंट भारत में भी लॉन्च होने की उम्मीद है। चूंकि कंपनी ने भारत में अपनी टोयोटा यारिस सेडान को बंद कर दिया है, ऐसे में टोयोटा बेल्टा इसकी जगह ले सकती है।
Read More: बड़ी खबर : भारत-न्यूजीलैंड मैच से पहले ईडन गार्डन्स के पास 11 लोग गिरफ्तार
Follow us on your favorite platform: