Toyota Hyryder Festival Edition Full Specifications

Toyota Hyryder Festival Edition Launched: टोयोटा ने लॉन्च किया Hyryder का Festival Edition, कीमत और फीचर्स जानें यहां

Toyota Hyryder Festival Edition Launched: टोयोटा ने अपनी हाइराइडर एसयूवी का फेस्टिवल लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है।

Edited By :  
Modified Date: October 15, 2024 / 10:29 PM IST
,
Published Date: October 15, 2024 10:29 pm IST

नई दिल्ली : Toyota Hyryder Festival Edition Launched: फेस्टिव सीजन में टोयोटा ने अपने ग्राहकों को एक बड़ी खुशखबरी दी है। टोयोटा ने अपनी हाइराइडर एसयूवी का फेस्टिवल लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। असल में यह कंपनी की तरफ से एसयूवी को मिला मुफ्त एक्सेसरी पैकेज है। इसमें मिड लेवल जी और टॉप वी ट्रिम भी दिया गया है।टोयोटा की इस कार की कीमत की बात की जाए तो यह कार 11.14 लाख रुपए से शुरू होती है और इसका टॉप मॉडल 19.99 लाख रुपए तक जाता है। 50 हजार 817 रुपए कीमत वाला फेस्टिव पैकेज इसमें फ्री दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : UP Latest News: हवा खाने के लिए खोल रखी थी ट्रेन की इमरजेंसी खिड़की.. पटरी के किनारे गिरी 8 साल की मासूम, जानें फिर कैसे हुआ चमत्कार..

Toyota Hyryder Festival Edition Launched: इस लिमिटेड एडिशन को 13 एक्सेसरीज मिली है। इनमें नए मड फ्लैप, डोर वाइसर, हैडलैम्प्स, फेंडर्स और बूट के साथ डोर हैंडल्स और क्रोम गार्निश भी शामिल है। इसके अलावा लिमिटेड एडिशन में 3D फ्लोर मैट, लेगरूम लैंप और डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Toyota Hyryder में मिलेंगे ये फीचर्स

इस एसयूवी में दो इंजन का विकल्प मिलता है, जिसमें माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से लैस एक 1.5 लीटर इंजन, 103 पीएस की पावर और 137 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है, जबकि दूसरा1.5-लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम, 116 पीएस की पावर प्रोड्यूस करता है। दोनों में ही 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है। 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ इसमें 26.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।

यह भी पढ़ें : Munawar Faruqui Receives Threats: बाबा सिद्दीकी के बाद निशाने पर कॉमेडियन मुन्नवर फारुकी! लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी धमकी 

इन गाड़ियों से होगा Toyota Hyryder का मुकाबला

Toyota Hyryder Festival Edition Launched:  इसमें फीचर्स के तौर पर स्मार्टफोन और स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी, हेड्स अप डिस्प्ले, 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पैडल शिफ्टर्स, वायरलेस फोन चार्जर और पैनोरमिक सनरूफ सहित अन्य कई फीचर्स मिलते हैं।

बाजार में इसका मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट और स्कोडा कुशाक से होता है। अर्बन क्रूजर हाइराइडर में CNG का ऑप्शन दिया गया है, जिसकी मदद से 27 km/kg की माइलेज का दावा किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers