Toyota Land Cruiser Prado coming to rock the market

बाजार में धूम मचाने आ रही Toyota Land Cruiser Prado, किफायती दाम में मिलेगी पावरफुल SUV

Toyota Land Cruiser Prado : ऑल न्यू टोयोटा लैंड क्रूजर J250 को आखिरकार अब पेश कर दिया गया है। जापानी ऑटोमेकर ने इस प्रसिद्ध ऑफ-रोडर को

Edited By :   Modified Date:  August 4, 2023 / 12:45 PM IST, Published Date : August 4, 2023/12:45 pm IST

नई दिल्ली : Toyota Land Cruiser Prado : ऑल न्यू टोयोटा लैंड क्रूजर J250 को आखिरकार अब पेश कर दिया गया है। जापानी ऑटोमेकर ने इस प्रसिद्ध ऑफ-रोडर को पूरी तरह से नए डिजाइन के साथ अनवील किया है, जिसमें रेट्रो-स्टाइल बॉक्सी स्टांस, फ्लैट रूफ और छोटा ओवरहैंग है। गौरतलब है कि चुनिंदा वैश्विक बाजारों में इस एसयूवी को लैंड क्रूजर प्राडो के नाम से जाना जाता है। यह काफी पावरफुल और शानदार कैपेबिलिटीज के साथ आएगी।

यह भी पढ़ें : Sahara Refund: सहारा निवेशकों के लिए खुशखबरी, आने लगा रिफंड का पैसा, गृह मंत्री अमित शाह ने किया ट्रांसफर 

इन गाड़ियों से होगा मुकाबला

Toyota Land Cruiser Prado :  टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो का उत्पादन जापान में टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन की ताहारा और हिनो फैसिलिटी में होगा। यह मॉडल अगले साल की वसंत ऋतु के दौरान अमेरिका में बिक्री के लिए उपलब्ध होने के लिए तैयार है, जहां इसका मुकाबला जीप रैंगलर और फोर्ड ब्रोंको से होगा। इसकी शुरुआती कीमत 55,000 डॉलर होगी, जो इसे लैंड क्रूजर LC300 से अधिक किफायती बनाती है।

नए लैंड क्रूजर प्राडो के पावरट्रेन सेटअप में इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 2.4L, 4-सिलेंडर टर्बो इंजन और 1.87kWh बैटरी पैक मिलेगा, जो 326bhp का कम्बाइन पावर आउटपुट और 630Nm टॉर्क जनरेट करेगा। एसयूवी में 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। हालांकि, माइलेज का आंकड़ा इसके लॉन्च पर ही सामने आएगा।

यह भी पढ़ें : शानदार क्रिस्टल ग्लास डिज़ाइन वाला Redmi 12 की बिक्री आज से शुरू, मात्र इतने रुपए में मिल रहे कई दमदार फीचर्स! 

Toyota Land Cruiser Prado में मिलेंगे ये फीचर्स

Toyota Land Cruiser Prado :  यह ब्रांड के टीएनजीए-एफ लैडर-फ्रेम चेसिस पर तैयार की गई है। इसकी लंबाई 4,920 मिमी, चौड़ाई 2,139 मिमी और ऊंचाई 1,859 मिमी है। एसयूवी का व्हीलबेस 2,850 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 221 मिमी है। 2024 टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो फीचर्स से भरपूर होगी। इसमें 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 14-स्पीकर जेबीएल प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, पांच डिवाइसों के लिए 4जी कनेक्टिविटी, वेंटिलेटेड और हीटेड सीटें, हेड-अप डिस्प्ले (एचयूडी), वायरलेस फोन चार्जिंग मूनरूफ और टोयोटा के सेफ्टी सेंस 3.0 सहित कई अन्य फीचर्स होंगे।

इसकी ऑफ-रोड क्षमताओं को बढ़ाने के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक लॉकिंग रियर डिफरेंशियल, डाउनहिल असिस्ट, क्रॉल कंट्रोल, मल्टी-टेरेन सेलेक्ट सिस्टम, मल्टी-लिंक रियर सस्पेंशन सिस्टम और फ्रंट स्टेबलाइजर बार डिस्कनेक्ट सिस्टम दिया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें