Bulletproof Toyota Fortuner Features: ब्राजील की कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने अपने ग्राहकों के लिए फॉर्च्यूनर, हिलक्स, कोरोला और कोरोला क्रॉस के बुलेटप्रूफ वर्जन पेश किए हैं। ये कारें दुनियाभर में अपनी उच्च गुणवत्ता के कारण पहले से ही बुलेटप्रूफ मानी जाती हैं, लेकिन अब टोयोटा (Toyota) आपको एक रियल बुलेटप्रूफ गाड़ी ऑफर करेगी, जिसे आप आसानी से डीलर से खरीद पाएंगे। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फाचर्स के बारे में…
ग्राहकों को करना होगा 30 दिन का इंतजार
बता दें कि इसमें नए और पुराने दोनों मॉडल के लिए बुलेटप्रूफ का ऑप्शन होगा। इसके लिए ग्राहक डिलीवरी से पहले ही अपने वाहन को अपनी पसंद की आर्मरिंग कंपनी को भेजने के लिए लोकल डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि कार को बुलेटप्रूफ बनवाने के लिए ग्राहकों को करीब 30 दिन तक का इंतजार करना होगा। क्योंकि वाहनों में जो कस्टमाइजेशन किया जाएगा, उसमें थोड़ा समय लगेगा।
इन शर्तों पर होगा बुलेटप्रूफ वाहन में अपग्रेड
आर्मरिंग कंपनी को चुनने और व्हीकल बुक करने के बाद कस्टमर को डिलीवरी की एक तारीख दी जाएगी, जिसके बाद ग्राहक अपनी बुलेटप्रूफ कार ले जा सकते हैं। ग्राहक अपने वाहनों को बुलेटप्रूफ वाहन में अपग्रेड करा सकते हैं लेकिन इसके लिए एक शर्त होगी वो ये की कार 2020 से पुरानी ना हों। बुलेटप्रूफ प्रोसेस टोयोटा फॉर्च्यूनर, हिलक्स और कोरोला के बॉडीवरक को और मजबूत करेंगे।
फॉर्च्यूनर के फीचर्स
बुलेटप्रूफ प्रॉसेस टोयोटो (Toyota) फॉर्च्यूनर, हिलक्स और कोरोला के बॉडीवर्क को और मजबूत करेंगे। इसमें ताकतवर शीशे लगाए गए हैं जो कि छोटे हथियारों के साथ ही मेटालिक पाइप के हमले का भी सामना कर सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने अपग्रेड कराने के लिए अभी किसी लागत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन, कंपनियों ने 5 साल की वारंटी देने की बाद की है और पार्ट की 5 स 10 साल की वारंटी होगी।
Follow us on your favorite platform: