सूर्य की रौशनी से चलेगी ये इलेक्ट्रिक कार, एक साल में 2414 किमी कर सकेगें मुफ्त सफर | This electric car will run with sunlight, will be able to travel 2414 km in a year for free

सूर्य की रौशनी से चलेगी ये इलेक्ट्रिक कार, एक साल में 2414 किमी कर सकेगें मुफ्त सफर

सूर्य की रौशनी से चलेगी ये इलेक्ट्रिक कार, एक साल में 2414 किमी कर सकेगें मुफ्त सफर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : November 19, 2021/7:21 pm IST

नई दिल्ली। अमेरिका में चल रहे Los Angeles Auto Show 2021 में Fisker ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Ocean SUV को पेश कर दिया है। बता दें कि Fisker इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी है। Ocean SUV देखने में पहले दिखाए गए प्रोटोटाइप जैसी ही है। खास बात यह है कि यह इलेक्ट्रिक कार (Electric car) कई मामलों में सोलर कार (Solar Car) की तरह काम करेगी। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक यह इलेक्ट्रिक कार 3 ट्रिम्स में आएगी। कंपनी का दावा है कि इसके टॉप स्पेसिफिकेशन मॉडल में 563 किलोमीटर का रेंज मिलेगा। यानी एक बार इस इलेक्ट्रिक कार को फुल चार्ज करने पर यह बिना रुके 563 किलोमीटर तक चलेगी।

read more: कृषि कानून की वापसी पर बोले सिद्धू, ‘उन्होंने अपनी गलती मान ली, अब माफ कर देना चाहिए’
इस इलेक्ट्रिक कार के रूफ में सोलर पैनल लगा है। कंपनी के दावा है कि यह इलेक्ट्रिक कार सोलर पैनल के जरिए हर साल 2414 किलोमीटर का रेंज देगी। यानी सूरज की रौशनी से इसका सोलर पैनल जो एनर्जी लेगा, उसकी मदद से आप हर साल 2414 किलोमीटर तक मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे।

इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 17.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है। ग्राहक इसे अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से वर्टिकली या हॉरिजॉन्टली शिफ्ट कर सकते हैं। यही कारण है कि कंपनी ने इसे ‘हॉलीवुड मोड’ नाम दिया है। परफॉर्मेंस की बात करें तो

read more: कृषि कानून वापसी की घोषणा: मारे गये किसानों के परिजनों ने कहा ‘शहादत’ बेकार नहीं गयी

Fisker Ocean SUV के स्पोर्ट (Sport) ट्रिम में 275 हॉर्सपावर का मैक्सिमम पावर और 250 मील का रेंज मिलेगा। वहीं, इसके अल्ट्रा (Ultra) ट्रिम में 540 हॉर्सपावर और 340 मील का रेंज मिलेगा। जबकि, इसके एक्सट्रीम (Extreme) ट्रिम में 550 हॉर्सपावर और 350 मील का रेंज मिलेगा।

Fisker Ocean SUV electric car के स्पोर्ट (Sport) ट्रिम की कीमत 37,499 अमेरिकी डॉलर है, जो भारतीय करेंसी के मुताबिक लगभग 27.9 लाख रुपये है। इसके अल्ट्रा (Ultra) ट्रिम की की कीमत 50,000 डॉलर (लगभग 37.20 लाख रुपये) है। वहीं, इसके एक्सट्रीम (Extreme) ट्रिम की कीमत 68,999 डॉलर (लगभग 51.34 लाख रुपये) है।

मात्र 50 हजार रुपए में खरीद सकेंगे ये धासू Electric Scooter! कंपनी ने दिया कस्टमर्स को जबर्दस्त ऑफर