Automatic cars in under 7 lakh

7 लाख से कम में मिल रही है ये ऑटोमेटिक कारें, शानदार माइलेज के साथ मिलेगा दमदार लुक

Automatic cars in 7 lakh : भारत में ऑटोमेटिक कारों का चलन तेजी से बढ़ा है। मैनुअल ट्रांसमिशन की तुलना में ऑटोमेटिक कार काफी कम्फर्टेबल है।

Edited By :  
Modified Date: August 13, 2023 / 04:29 PM IST
,
Published Date: August 13, 2023 4:29 pm IST

नई दिल्ली : Automatic cars in 7 lakh : भारत में ऑटोमेटिक कारों का चलन तेजी से बढ़ा है। मैनुअल ट्रांसमिशन की तुलना में ऑटोमेटिक कार काफी कम्फर्टेबल है। जब भी कोई ऑटोमेटिक कार को सड़क पर दौड़ाता है तो उसे गियर बदलने की टेंशन नहीं होती है। इसी वजह से थकान कम होती है। अगर आप भी ऑटोमेटिक कार खरीदने का मन बना रहे हैं और आपका बजट भी ज्यादा नहीं तो कुछ बेस्ट ऑप्शन्स हैं जिनमें से आप चूज कर सकते हैं। खास बात है कि इन ऑटोमेटिक कारों की कीमत 6-7 लाख से तक है और उनका माइलेज भी बढ़िया है। आइए मार्केट में सस्ती कीमत पर उपलब्ध ऑटोमेटिक कारों के विकल्पों के बारे में जानते हैं।

यह भी पढ़ें : Nikki Tamboli Sexy Video: निक्की तंबोली ने कैमरे के सामने उतारा शर्ट, अंदर नहीं पहनी थी ब्रा, टॉपलेस वीडियो हुआ वायरल

कम कीमत पर मिल रही ये ऑटोमेटिक कारें

Maruti Celerio

Automatic cars in 7 lakh :  ऑटोमेटिक कार Maruti Celerio कीमत की शुरुआत 6.38 लाख रुपए से है। कंपनी का दावा है कि मारुति सेलेरियो 26.68 KMPL का माइलेज देती है। मारुति सेलेरियो का ऑटोमेटिक वेरिएंट VXI और ZXI मॉडल पर आधारित है और ये कुल 3 ट्रिम में उपलब्ध है। इसका एक्स शोरूम प्राइज 6.38 लाख-7.14 लाख रुपए तक है। कार का ये लुक आपको भा जाएगा।

यह भी पढ़ें : UPTET: यूपीटीईटी के 6.60 लाख अभ्यर्थियों के लिए गुड न्यूज, प्राइमरी टीचर बन सकेंगे इस डिग्री को रखने वाले, जानें डिटेल

Renault Kwid

Renault Kwid ऑटोमेटिक कार का एक्स शोरूम प्राइज 6.12 लाख से लेकर 6.33 लाख रुपए तक है। इसका माइलेज भी काफी अच्छा बताया जाता है। कंपनी का दवा है कि रिनॉल्ट क्विड 22 KMPL तक का माइलेज देती है। इस कार का इंजन 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है। ये शानदार कार आपको खूब पसंद आएगी।

यह भी पढ़ें : छात्रों को बड़ा तोहफा, प्रदेश सरकार खाते में ट्रांसफर करेगी 1,20,000 रुपए, जानें कब आएगी राशि 

Maruti Wagon R

Automatic cars in 7 lakh :  Maruti Wagon R ऑटोमेटिक कार का एक्स शोरूम प्राइज 6.54 लाख से लेकर 7.42 लाख रुपए के बीच है। इसके ऑटोमेटिक वर्जन में कुल 4 वेरिएंट्स में आते हैं। मारुति वैगनआर का माइलेज भी अच्छा है। कंपनी इसका माइलेज 24 KMPL तक होने का दावा करती है। इस कार का लुक भी काफी शानदार है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers