6 most popular SUV with highest mileage in india

ये है 6 सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पॉपुलर SUV, 1 लीटर में चलती है 27 किलोमीटर तक, कीमत भी है बजट में

6 most popular SUV with highest mileage : मौजूदा समय में ज्यादातर लोग एसयूवी पसंद कर रहे हैं। लेकिन बहुत से लोगों के मन में एसयूवी खरीदने के

Edited By :  
Modified Date: February 28, 2023 / 07:08 PM IST
,
Published Date: February 28, 2023 7:08 pm IST

नई दिल्ली : 6 most popular SUV with highest mileage : मौजूदा समय में ज्यादातर लोग एसयूवी पसंद कर रहे हैं। लेकिन बहुत से लोगों के मन में एसयूवी खरीदने के साथ-साथ माइलेज को लेकर संशय बना रहता है कि अगर एसयूवी खरीदेंगे तो कार चलाने का खर्चा बढ़ जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि एसयूवी कम माइलेज देती हैं। लेकिन, ऐसा नहीं है। बाजार में कई अच्छा माइलेज ऑफर करने वाली एसयूवी भी मौजूद हैं। आज हम आपको ऐसी ही कुछ पॉपुलर एसयूवी के बारे में बताने वाले हैं। इनमें से दो एसयूवी तो ऐसी हैं, जो 28 किलोमीटर तक का माइलेज भी दे सकती हैं।

यह भी पढ़ें : सरकारी कार्यालयों में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल और कागज के दुरुपयोग पर लगी रोक, मुख्य सचिव ने दिया निर्देश 

सबसे ज्यादा माइलेज वाली पॉपुलर एसयूवी

6 most popular SUV with highest mileage :  — Maruti Suzuki Grand Vitara (माइलेज- 27.97KMPL)
— Toyota Urban Cruiser Hyryder (माइलेज- 27.97KMPL)
— Kia Sonet (माइलेज- 24.2KMPL)
— Hyundai Venue (माइलेज- 23.4KMPL)
— Tata Nexon (माइलेज- 21.5KMPL)
— Maruti Brezza (माइलेज- 20.15KMPL)

यह भी पढ़ें : अक्षय कुमार ने लिया बड़ा फैसला, सुनकर खुशी से झूम उठेंगे फैंस …. 

सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली SUV में मिलते हैं ये फीचर्स

6 most popular SUV with highest mileage :  गौरतलब है कि इनमें से Maruti Grand Vitara और Toyota Hyryder, देश की सबसे ज़्यादा माइलेज देने वाली SUVs हैं। दोनों मॉडल में 1.5L NA पेट्रोल और 1.5L एटकिन्सन साइकिल पावरट्रेन का ऑप्शन मिलता है। दोनों के फीचर्स से लेकर स्पेसिफिकेशन्स तक, लगभग सबकुछ एक जैसा है। हालांकि, डिजाइन में अंतर देखने को मिलता है। इनके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन (1.5L एटकिन्सन साइकिल पावरट्रेन) से 27.97KMPL तक का माइलेज मिल सकता है।

यह भी पढ़ें : सिसोदिया और जैन के इस्तीफे के बाद सुलगी सियासत, BJP ने बताई अपनी बड़ी जीत, शुरू हुए हमले

6 most popular SUV with highest mileage : इन दोनों (Grand Vitara और Hyryder) में ही डीजल इंजन ऑफर नहीं किया गया है। वहीं, बाकी Kia Sonet, Hyundai Venue और Tata Nexon में डीजल इंजन की भी पेशकश (पेट्रोल के अलावा) की गई है। Maruti Brezza में डीजल इंजन नहीं मिलता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers