MG Hector and Hector Plus New Price

MG Hector Price Reduction: MG Hector की कीमतों में आया बड़ा बदलाव, 1.37 लाख रुपए तक हुई सस्ती, यहां देखें नए दाम

MG Hector Price Reduction: एमजी मोटर ने अपनी हेक्टर और हेक्टर प्लस एसयूवी की कीमतों में भारी कटौती की है। 5-सीटर मिड-साइज एसयूवी हेक्टर

Edited By :  
Modified Date: September 26, 2023 / 10:28 AM IST
,
Published Date: September 26, 2023 10:28 am IST

नई दिल्ली : MG Hector Price Reduction:  एमजी मोटर ने अपनी हेक्टर और हेक्टर प्लस एसयूवी की कीमतों में भारी कटौती की है। 5-सीटर मिड-साइज एसयूवी हेक्टर की कीमतों में 1.29 लाख रुपये तक की कटौती की गई है, जो वेरिएंट पर निर्भर करती है। सात ट्रिम लेवल- स्टाइल, शाइन, स्मार्ट, स्मार्ट ईएक्स, स्मार्ट प्रो, शार्प प्रो और सेवी प्रो में उपलब्ध हेक्टर की अब अपडेटेड कीमत 14.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसके साथ ही, हेक्टर टॉप वेरिएंट के लिए कीमत 21.93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसके बेस वेरिएंट स्टाइल की कीमत में सबसे कम कटौती की गई है, जो 27,000 रुपये की है जबकि स्मार्ट प्रो ट्रिम के डीजल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 1.29 लाख रुपये की कम हुई है, जो हेक्टर के सभी वेरिएंट में सबसे ज्यादा कटौती है।

यह भी पढ़ें : MP Vidhan Sabha Chunav: ‘2023 में भी नहीं खुलेगा कांग्रेस का खाता’, चुनावी मैदान में उतारे जाने पर केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान… 

MG Hector की नई कीमतें

MG Hector Price Reduction: Style 1.5 turbo MT- 14,72,800 रुपए
Shine 1.5 turbo MT- 15,98,800 रुपए
Smart 1.5 turbo MT- 16,79,800 रुपए
Shine 1.5 turbo CVT- 17,18,800 रुपए
Smart 1.5 turbo CVT- 17,98,800 रुपए
Smart Pro 1.5 turbo MT- 17,98,800 रुपए
Sharp Pro 1.5 turbo MT- 19,44,800 रुपए
Sharp Pro 1.5 turbo MT dual-tone- 19,64,800 रुपए
Sharp Pro 1.5 turbo CVT Rs. 66,000- 20,77,800 रुपए
Sharp Pro 1.5 turbo CVT dual-tone- 20,97,800 रुपए
Savvy Pro 1.5 turbo CVT- 21,72,800 रुपए
Savvy Pro 1.5 turbo CVT dual-tone- 21,92,800 रुपए
Shine 2.0 turbo diesel MT- 17,98,800 रुपए
Smart 2.0 turbo diesel MT- 18,99,800 रुपए
Smart Pro 2.0 turbo diesel MT- 19,98,800 रुपए
Smart Pro 2.0 turbo diesel MT dual-tone- 20,19,800 रुपए
Sharp Pro 2.0 turbo diesel MT- 21,50,800 रुपए
Sharp Pro 2.0 turbo diesel MT dual-tone- 21,70,800 रुपए

कंपनी ने हेक्टर प्लस (6 और 7-सीटर) की कीमतों में भी कटौती की है, इसकी कीमतों में 1.37 लाख रुपए तक की कटौती की गई है, जो वेरिएंट पर निर्भर करती है। सबसे ज्यादा कटौती टॉप-स्पेक शार्प प्रो डीजल ट्रिम के 7-सीटर वेरिएंट में की गई है। हेक्टर प्लस के बेस 7-सीटर स्मार्ट पेट्रोल वेरिएंट की कीमत में सबसे कम 50,000 रुपए की कटौती की गई है। इसकी नई कीमतें 17.50 लाख रुपए से 22.21 लाख रुपये तक है।

यह भी पढ़ें : MP Vidhan Sabha Chunav 2023: ‘…श्योपुर से भाजपा की जीत हो..’ टिकट मिलने पर पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय ने कही ये बातें 

MG Hector Plus की कीमतें

MG Hector Price Reduction: Sharp 1.5P MT 7S- 17.50 लाख रुपए
Sharp Pro 1.5P MT 6S- 20.15 लाख रुपए
Sharp Pro 1.5P MT 7S- 20.15 लाख रुपए
Sharp Pro 1.5P CVT 6S- 21.48 लाख रुपए
Sharp Pro 1.5P CVT 6S- 21.48 लाख रुपए
Savvy Pro 1.5P CVT 7S- 22.43 लाख रुपए
Smart 2.0D MT 7S- 19.76 लाख रुपए
Smart Pro 2.0D MT 6S- 20.80 लाख रुपए
Sharp Pro 2.0D MT 6S- 22.21 लाख रुपए
Sharp Pro 2.0D MT 7S- 22.21 लाख रुपए

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers