Tata Altroz ​​Racer Will Launch On 7th June 2024

Tata Altroz ​​Racer Launch Date : इस दिन लॉन्च होगी Tata की दमदार हैचबैक Altroz Racer, कीमत और फीचर्स जानें यहाँ

Tata Altroz ​​Racer Launch Date : टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी दमदार हैचबैक Altroz का एक नया वर्जन Tata Altroz Racer जल्द ही लॉन्च करने

Edited By :  
Modified Date: June 5, 2024 / 01:32 PM IST
,
Published Date: June 5, 2024 1:32 pm IST

नई दिल्ली : Tata Altroz ​​Racer Launch Date : टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी दमदार हैचबैक Altroz का एक नया वर्जन Tata Altroz Racer जल्द ही लॉन्च करने वाली है। कंपनी लगातर इस हैचबैक से जुड़ा टीजर जारी कर रही है। इस टीजर में कार के डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी जा रही है। वहीं अब कंपनी ने इस शानदार हैचबैक की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। टाटा Altroz Racer को 7 जून 2024 को लॉन्च किया जाएगा।

Tata Altroz ​​Racer Launch Date :  Altroz Racer स्पोर्टी हैचबैक कार की बुकिंग बीते दिनों शुरू हो चुकी है। जो ग्राहक इसे खरीदना चाहते हैं वे इसे ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। Tata Altroz Racer की कीमत 9.8 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है। लॉन्च होने के बाद इस हैचबैक कार का सीधा मुकाबला i20 N-Line से हो सकता है।

यह भी पढ़ें : Narendra Modi oath: सामने आई शपथ ग्रहण की तारीख.. इस दिन तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी, पढ़े बैठक के फैसले

Tata Altroz Racer के फीचर्स

Tata Altroz ​​Racer Launch Date :  Altroz Racer असल में रेगुलर Altroz का ज्यादा स्पोर्टी वर्जन है। इसमें दमदार इंजन, कुछ कॉस्मेटिक बदलाव, नए फीचर्स के साथ अपडेटेड इंटीरियर और भी बहुत कुछ मिलेगा। Altroz Racer को सबसे पहले 2023 दिल्ली ऑटो एक्सपो में और फिर इस साल के भारत मोबिलिटी एक्सपो में दिखाया गया था।

डिजाइन की बात करें तो Altroz Racer में दोबारा से डिजाइन किए गए फ्रंट और रियर बंपर होंगे जिनमें एयर इंटेक होंगे, साथ ही एक रिफ्रेश्ड फ्रंट और रेडिएटर ग्रिल भी होगा। इसमें ब्लैक रूफ के साथ नया ऑरेंज रंग और बोनट और रूफ की लंबाई के साथ चलने वाली दोहरी सफेद स्ट्राइप्स मिलती हैं। इसमें रूफ, विंग मिरर, विंडो लाइन और A, B और C पिलर के लिए ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है, जिसमें इंटीग्रेटेड स्पॉइलर भी शामिल है। इसमें शार्क-फिन एंटेना और फेंडर पर ‘Racer’ की बैजिंग भी होगी।

यह भी पढ़ें : Naveen Patnaik Resigned: नवीन पटनायक ने दिया CM पद से इस्तीफा.. 24 सालों तक रहे ओडिशा के मुख्यमंत्री, अब बीजेपी करेगी फैसला..

Tata Altroz Racer का इंजन

Tata Altroz ​​Racer Launch Date :  इस हैचबैक कार में स्पोर्टी इंटीरियर होगा जिसमें कलर्ड एक्सेंट के साथ ब्लैक डैशबोर्ड लेआउट और सीटों और स्टीयरिंग व्हील के लिए कंट्रास्ट स्टिचिंग होगी।इसमें एक्सटीरियर कलर के आधार पर कलर्ड इंसर्ट और एंबियंट लाइटिंग भी है। टीजर ने यह भी कन्फर्म किया है कि इस गाड़ी में इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलेगा, अन्य एक्सपेक्टेड फीचर्स में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वेंटिलेटेड सीट्स, 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले और वॉइस असिस्टेड सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल, पार्किंग सेंसर समेंत कई फीचर्स शामिल हैं।

Altroz Racer में रेगुलर Altroz के मुकाबले ज्यादा पावरफुल इंजन मिलता है। Racer 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जो 120 bhp की पावर और 170 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। यह भी उम्मीद है कि टाटा Altroz को डुअल-क्लच DCA ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश कर सकती है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers