Tata Tiago & Tigor CNG AMT Booking Start

Tata ने शुरू की Tiago और Tigor CNG की बुकिंग, दोनों गाड़ियों में पहली बार मिलेगा ये खास फीचर

Tata Tiago & Tigor CNG AMT : टाटा मोटर्स ने टियागो हैचबैक और टिगोर कॉम्पैक्ट सेडान के AMT वर्जन को अनवील कर दिया है।

Edited By :  
Modified Date: January 24, 2024 / 06:37 PM IST
,
Published Date: January 24, 2024 6:37 pm IST

नई दिल्ली : Tata Tiago & Tigor CNG AMT : टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे ज्यादापसंद किए जाने वाली सीएनजी-पावर्ड टियागो हैचबैक और टिगोर कॉम्पैक्ट सेडान के AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) वर्जन को अनवील कर दिया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि, भारतीय बाजार में सीएनजी कार को ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। इन दोनों गाड़ियों की बुकिंग भी शुरू हो गई है। इन गाड़ियों को खरीदने की चाह रखने वाले लोग 21 हजार रुपए टोकन अमाउंट का भुगतान करके ऑनलाइन या अधिकृत डीलरशिप से बुक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : मां नहीं बनना चाहती ये एक्ट्रेस, पति को तलाक देकर तोड़ा 10 साल का रिश्ता

पेट्रोल इंजन से लैस है दोनों कारें

Tata Tiago & Tigor CNG AMT :  Tata Tiago CNG AMT को 3 ट्रिम- XTA CNG, XZA+ CNG और XZA NRG में पेश किया गया है। वहीं टिगोर सीएनजी एएमटी दो ट्रिम- एक्सजेडए सीएनजी और एक्सजेडए+ सीएनजी में ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगी। ये दोनों सीएनजी कारें फैक्ट्री-फिटेड ट्विन-सीएनजी सिलेंडर के साथ समान 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन से लैस है। यह इंजन पेट्रोल मॉडल में 85bhp और 113Nm का पावर जनरेट करता है। सीएनजी मोड में पावर और टॉर्क क्रमशः 73bhp और 95Nm रह जाता है।

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका, मल्लिकार्जुन खरगे के करीबी नेता हुए बीजेपी में शामिल 

टाटा मोटर्स ने किया बड़ा दावा

Tata Tiago & Tigor CNG AMT :  टाटा मोटर्स का दावा है कि सीएनजी ऑटोमेटिक व्हीकल को ट्रैफिक में कम स्पीड पर चलाने की क्षमता में सुधार करने के लिए एएमटी गियरबॉक्स में बदलाव किया गया है। दोनों मॉडलों को नए कलर ऑप्शन भी मिले हैं। टियागो सीएनजी दो नए कलर- टॉरनेडो ब्लू और ग्रासलैंड बेज (टियागो एनआरजी) के साथ आती है जबकि टिगोर सीएनजी नए मीटियोर ब्रोंज कलर में पेश की गई है। यह दोनों कारें डायरेक्ट सीएनजी पर स्टार्ट हो सकती है। इनमें ड्राइवर को सीएनजी मोड पर स्विच करने की जरूरत नहीं होती है बल्कि कार शुरू में ही सीएनजी पर स्टार्ट हो सकती है। यह सेगमेंट की पहली कारें हैं, जो डायरेक्ट सीएनजी पर स्टार्ट हो सकती हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers