Tata Punch EV Launched: इंडियन मार्केट में देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर काफी तेज गति से आगे बढ़ रहा है। वहीं, अब कंपनी ने अपनी चौथी इलेक्ट्रिक कार Tata PUNCH EV को लॉन्च कर दिया है। दो अलग-अलग बैटरी पैक और दो भिन्न ड्राइविंग पावरट्रेन के साथ आने वाली इस इलेक्ट्रिक SUV को लेकर कंपनी का दावा है कि ये देश की सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक कार है।
Tata PUNCH EV की कीमत
अट्रैक्टिव लुक और दमदार बैटरी पैक वाली Tata Punch EV की शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये तय की गई है जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 14.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से 21,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक किया जा सकता है। वहीं, कंपनी ने आज से इसकी टेस्ट ड्राइव शुरू कर दी है और इसकी डिलीवरी 22 जनवरी 2024 से शुरू की जाएगी।
PUNCH EV के फीचर्स
- टाटा मोटर्स ने इसे नए प्योर EV ऑर्किटेक्चर (acti.ev) पर तैयार किया है, ये नया ऑर्किटेक्चर कई मायनो में बेहद ही ख़ास है।
- इसमें मल्टीपल बैटरी पैक और ड्राइविंग रेंज की सुविधा मिलेगी।
- ये काफी हद तक अपने ICE मॉडल जैसी ही दिखती है। लेकिन, कंपनी ने इसके फ्रंट में एंड टू एंड LED लाइट्स दी गई है।
- Tata Punch EV की बात करें तो ये एसयूवी लांग रेंज और स्टैंडर्ड रेंज वेरिएंट में पेश किया है, इसमें लांग रेंज वेरिएंट में 3 ट्रिम और स्टैंडर्ड रेंज वेरिएंट में 5 ट्रिम शामिल हैं।
- कंपनी इस एसयूवी के साथ 3.3 kW की क्षमता का वॉलबॉक्स चार्जर दे रही है। ये एसयूवी सनरूफ और बिना सनरूफ दोनों ऑप्शन के साथ आती है।
- सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इसमें 6 एयरबैग, ABS, EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
- इसमें 16 इंच का अलॉय व्हील दिया गया है, जो कि इसके साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाता है।
- एडवेंचर वेरिएंट में स्मार्ट के अलावा कॉर्नरिंग के साथ फ्रंट फॉग लैंप, हरमन के 17.78 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोहोल्ड के साथ ईपीबी (केवल लांग रेंज), ज्वेल्ड कंट्रोल नॉब (केवल लांग रेंज) और सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं।
- इसमें मिलने वाले फीचर्स में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, टच बेस्ड पैनल के साथ ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, एक वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल, सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा शामिल हैं।
पावरट्रेन और रेंज
कंपनी ने Tata Punch EV को दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ पेश किया है, इसका 25kWh बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर तक का रेंज देता है, जबकि लांग रेंज वर्जन में कंपनी ने 35kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है, जो कि सिंगल चार्ज में 421 किलोमीटर तक का रेंज देती है। इसका लांग रेंज वर्जन 90kW का पावर और 190Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि छोटे मोटर से लैस लोअर वर्जन 60kW की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।