Tata Punch EV launch on January 17

Tata PUNCH EV:  इंतजार की घड़ी खत्म.. इस दिन लॉन्च होने जा रही टाटा PUNCH EV, यहां जानिए कीमत

Tata PUNCH EV:  इंतजार की घड़ी खत्म.. इस दिन लॉन्च होने जा रही टाटा PUNCH EV, यहां जानिए कीमत Tata Punch EV launch on January 17

Edited By :  
Modified Date: January 13, 2024 / 07:47 PM IST
,
Published Date: January 13, 2024 7:45 pm IST

Tata PUNCH EV: इंडियन मार्केट में टाटा मोटर्स अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर काफी तिव्र गति से आगे बढ़ रहा है। इसी बीच कंपनी टाटा मोटर्स अपनी चौथी इलेक्ट्रिक कार Tata PUNCH EV को जल्द लॉन्च करने जा रही है। इसकी आधिकारिक बुकिंग पहले से ही शुरू हो गई है।

Read More: Svitch CSR 762: Revolt को टक्कर देने स्विच ने लॉन्च की धांसू इलेक्ट्रिक बाइक… 1 रुपये में कर सकेंगे बुक, दमदार फीचर्स उड़ा देगी होश

कब लॉन्च होगी Tata PUNCH EV

कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को आगामी 17 जनवरी को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च करेगी। उसी समय इसकी रेंज और कीमतों का भी ऐलान किया जाएगा। बता दें कि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से 21,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक किया जा सकता है। हालांकि, लॉन्च से पहले इसकी कीमत के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। लेकिन, माना जा रहा है कि, कंपनी इसे 12 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश कर सकती है।

PUNCH EV के फीचर्स

  • टाटा मोटर्स ने इसे नए प्योर EV ऑर्किटेक्चर (acti.ev) पर तैयार किया है, ये नया ऑर्किटेक्चर कई मायनो में बेहद ही ख़ास है।
  • इसमें मल्टीपल बैटरी पैक और ड्राइविंग रेंज की सुविधा मिलेगी।
  • Tata Punch EV की बात करें तो ये एसयूवी लांग रेंज और स्टैंडर्ड रेंज वेरिएंट में पेश किया है, इसमें लांग रेंज वेरिएंट में 3 ट्रिम और स्टैंडर्ड रेंज वेरिएंट में 5 ट्रिम शामिल हैं।
  • कंपनी इस एसयूवी के साथ 3.3 kW की क्षमता का वॉलबॉक्स चार्जर दे रही है। ये एसयूवी सनरूफ और बिना सनरूफ दोनों ऑप्शन के साथ आती है।
  • सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इसमें 6 एयरबैग, ABS, EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

Read More: Maruti Suzuki eVX SUV: इस राज्य में बनेगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार, दूसरे प्लांट के लिए 35 हजार करोड़ के निवेश का किया ऐलान

  • एडवेंचर वेरिएंट में स्मार्ट के अलावा कॉर्नरिंग के साथ फ्रंट फॉग लैंप, हरमन के 17.78 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोहोल्ड के साथ ईपीबी (केवल लांग रेंज), ज्वेल्ड कंट्रोल नॉब (केवल लांग रेंज) और सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं।
  • इसमें मिलने वाले फीचर्स में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, टच बेस्ड पैनल के साथ ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, एक वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल, सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा शामिल हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TATA.ev (@tata.evofficial)

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp