Tata PUNCH EV: इंडियन मार्केट में टाटा मोटर्स अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर काफी तिव्र गति से आगे बढ़ रहा है। इसी बीच कंपनी टाटा मोटर्स अपनी चौथी इलेक्ट्रिक कार Tata PUNCH EV को जल्द लॉन्च करने जा रही है। इसकी आधिकारिक बुकिंग पहले से ही शुरू हो गई है।
कब लॉन्च होगी Tata PUNCH EV
कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को आगामी 17 जनवरी को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च करेगी। उसी समय इसकी रेंज और कीमतों का भी ऐलान किया जाएगा। बता दें कि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से 21,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक किया जा सकता है। हालांकि, लॉन्च से पहले इसकी कीमत के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। लेकिन, माना जा रहा है कि, कंपनी इसे 12 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश कर सकती है।
PUNCH EV के फीचर्स
सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इसमें 6 एयरबैग, ABS, EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
View this post on Instagram