Tata CURVV EV Features: इशारों में नाचेगी 'टाटा कर्व ईवी'! धमाकेदार फीचर्स के साथ कल होने जा रही लांच, जानें कितनी होगी कीमत |Tata CURVV EV Features

Tata CURVV EV Features: इशारों में नाचेगी ‘टाटा कर्व ईवी’! धमाकेदार फीचर्स के साथ कल होने जा रही लांच, जानें कितनी होगी कीमत

Tata CURVV EV Features: इशारों में नाचेगी 'टाटा कर्व ईवी'! धमाकेदार फीचर्स के साथ कल होने जा रही लांच, जानें कितनी होगी कीमत

Edited By :   Modified Date:  August 6, 2024 / 02:35 PM IST, Published Date : August 6, 2024/2:35 pm IST

Tata CURVV EV Features: देश में इन दिनो SUV और इलेक्ट्रिक गाड़ियों की धूम मची हुई है। इसी बीच देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स कल यानी 7 अगस्त को भारतीय बाजार में अपनी नई कूपे-स्टाइल एसयूवी Tata Curvv को लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि कंपनी सबसे पहले टाटा कर्व के इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश करेगी। इसके बाद पेट्रोल (ICE) वेरिएंट को घरेलू बाजार में उतारा जाएगा।

Read More:  Surat Diamond Market News: अब घरों में बैठेंगे 50 हजार कर्मचारी, दुनिया के सबसे बड़े हीरा कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, जानें क्या है वजह 

Tata Curvv EV के स्पेसिफिकेशन

डिजाइन

देश की पहली कूपे-स्टाइल एसयूवी का लोगों को बेसर्बी से इंतजार है। Tata CURVV की कूपे बॉडी स्टाइल, पारंपरिक बॉक्सी डिजाइन से अलग है। इसकी एयरोडायनामिक बेहद ही अलग है, जो इसे नई रफ्तार देने में मदद करेगा। बात करे केबिन की तो इसमें फर्स्ट-इन-क्लास तकनीक और फीचर्स को शामिल किया गया है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ के साथ ही ग्राहकों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए बेहतर बूट स्पेस भी मिलेगा।

इलेक्ट्रिक वर्जन देगा बेस्ट इन-क्लॉस ड्राइविंग रेंज 

Tata CURVV को कंपनी पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रिक वर्जन में भी पेश कर रही है। कंपनी का दावा है कि, इसका इलेक्ट्रिक वर्जन बेस्ट इन-क्लॉस ड्राइविंग रेंज देगा। कंपनी इसमें कंपनी मौजूदा Nexon EV के मुकाबले बड़ा बैटरी पैक देगी। उम्मीद है कि ये कार सिंगल चार्ज में 500 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देगा।इसके ICE वर्जन को 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ बाजार में उतारा जाएगा।

Read More: Mahila Judge ki Pitai ka Video: महिला अधिवक्ता ने अदालत में ही महिला जज की कर दी जमकर धुनाई, इस वजह से दोनों के बीच हुई बहस, देखें वीडियो 

पैर घुमाते ही खुलेगी डिग्गी

Tata CURVV  में कंपनी पावर्ड टेलगेट दे रही है, जिसे आप अपनी कार के पिछले बोनट के नीचे बस पैर हिला कर (मूव कर) डिग्गी को खोल सकेंगे। इसके अलावा सेंसर बेस्ड फ्लश डोर हैंडल को भी शामिल किया गया है। इसके दरवाजे को आप बस उंगलियों से प्रेस कर आसानी से खोल सकते हैं। बता दें कि ऐसे फीचर्स प्रीमियम कारों में ही देखने को मिलते हैं।

Tata Curvv EV की कीमत

कंपनी इसके पेट्रोल-डीजल (ICE) वर्जन को तकरीबन 10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर सकती है। वहीं, इसका इलेक्ट्रिक वर्जन लगभग 18 लाख रुपये से शुरू हो सकता है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो