मुंबई: बाइक या फिर कार खरीदने का मन बनाने वाले भारतीयों को आज से महंगाई का तगड़ा झटका लगा हैं। दरअसल टाटा मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प ने चुनिंदा गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी है। बढ़ी हुई कीमतें आज यानी 1 जुलाई से ही लागू हो जाएंगी। कंपनियों का दावा हैं कि कमोडिटीज प्राइसेज बढ़ने की वजह से उन्हें यह फैसला लेना पड़ा है। जाहिर हैं ऐसे में इन दोनों ब्रांड्स की गाड़ी खरीदने जा रहे ग्राहकों को अब बड़ा झटका लगेगा और ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। तो चलिए जानते हैं कि इन दिग्गज ऑटो कंपनियों ने किन-किन मॉडल्स के दाम में इजाफा किया है।
कोहली-रोहित और जडेजा ने लिया संन्यास, टीम इंडिया में ये खिलाड़ी लेंगे दिग्गजों की जगह
हीरो मोटो ने बढ़ाई कीमतें
देश की दिग्गज टू-व्हीलर ऑटो कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने गाड़ियों की कीमतों में बढ़ाने का ऐलान किया। इसके तहत 1 जुलाई से चुनिंदा मॉडल्स पर भाव बढ़ा दिए जाएंगे। हीरोमोटो कॉर्प की ओर से बढ़ाई गई कीमतों से एक्स-शोरूम मॉडल्स पर लागू होंगे। यानी ऑटो कंपनी के मोटरसाइकल और स्कूटर कल से महंगे हो जाएंगे। कंपनी ने बताया कि चुनिंदा गाड़ियों के मॉडल्स की कीमतों में 1500 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है।
हीरो मोटोकॉर्प के इन मॉडल्स की कीमत बढ़ी। इसके तहत बाइक HF 100, HF Deluxe, Splendor+, Splendor+ XTEC, Splendor+ XTEC 2।0, Passion+, Passion XTEC, Glamour, Glamour XTEC, Super Splendor, Super Splendor XTEC, Xtreme 125R, Xtreme 160R, Xtreme 160R 4V, Xtreme 200S 4V, Xpulse 200 4V, Xpulse 200T 4V, Karizma XMR and Mavrick 440 और स्कूटर में Pleasure+ XTEC, Xoom, Destini Prime and Destini 125 XTEC शामिल हैं।
टाटा मोटर्स की चारपहिया हुई महँगी
टाटा ग्रुप की दिग्गज ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स ने भी चुनिंदा गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। इसके तहत कमर्शियल व्हीकल्स के दाम बढ़ेंगे। कंपनी की ओर से बढ़ाई गई नई कीमतें 1 जुलाई से ही लागू हो जाएंगी। टाटा मोटर्स ने इससे पहले पिछले साल दिसंबर महीने में कमर्शियल व्हीकल के दाम में इजाफा किया था। फिर 2024 में फरवरी में कारों की कीमतों में इजाफा किया। इसके तहत कीमतों में 3% की बढ़ोतरी किया था।