Svitch CSR 762

Svitch CSR 762: Revolt को टक्कर देने स्विच ने लॉन्च की धांसू इलेक्ट्रिक बाइक… 1 रुपये में कर सकेंगे बुक, दमदार फीचर्स उड़ा देगी होश

Svitch CSR 762: स्विच ने लॉन्च की धांसू इलेक्ट्रिक बाइक... स्मार्ट डिज़ाइन और दमदार फीचर्स उड़ा देगी होश Svitch csr 762 price

Edited By :  
Modified Date: January 12, 2024 / 05:28 PM IST
,
Published Date: January 12, 2024 5:28 pm IST

Svitch CSR 762: भारतीय बाजारों में इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों के धूम मची हुई है। बात चाहे टू-व्हीलर की हो या फिर फोर-व्हीलर की हर कोई अब इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदना चाहता है। इसी बीच स्विच मोटोकॉर्प प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Svitch CSR 762 को लॉन्च किया है।बता दें कि स्विच अब तक इलेक्ट्रिक साइकिलों के लिए मशहूर थी, दिसके बाद कंपनी ने अब इलेक्ट्रिक बाइक पेश किया है। कहा जा रहा है, कि दमदार बैटरी पैक से लैस ये इलेक्ट्रिक बाइक बाजार में मुख्य रूप से Revolt जैसे ब्रांड्स को टक्कर देगी।

Svitch CSR 762 की कीमत

नई इलेक्ट्रिक बाइक CSR 762 की शुरुआती कीमत 1,89,999 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है।

Read More: Maruti Suzuki eVX SUV: इस राज्य में बनेगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार, दूसरे प्लांट के लिए 35 हजार करोड़ के निवेश का किया ऐलान

Svitch CSR 762 के फीचर्स

Svitch CSR 762 का लुक : Svitch CSR 762 का लुक लगभग साइंस फिक्शन फिल्मों और गेम्स में दिखाई जाने वाली बाइक्स जैसा ही है। शार्प एंगल, क्रीच लाइंस और मार्डन लुक से सजी इस बाइक में इंटिग्रेटेड LED और डे-टाइम रनिंग लाइट्स दी गई हैं। कंपनी ने इसके फ्यूल टैंक को 40 लीटर के लगेज कंपार्टमेंट के तौर पर बनाया है।

Svitch CSR 762 तीन रंगों में उपलब्ध :  Svitch CSR 762 कुल तीन रंग विकल्पों के साथ आती है, जिसमें स्कारलेट रेड, मोल्टेन मर्करी और ब्लैक डायमंड कलर ऑप्शन शामिल हैं।

Read More: Kawasaki Versys Hybrid Bike: ये बाइक माइलेज में तोड़ेगी सारे रिकाॅर्ड, पेट्रोल खत्म होने के बाद भी नहीं थमेगी रफ्तार, जानें फीचर्स

Svitch CSR 762 का वजन : 17 इंच के अलॉय व्हील से लैस इस बाइक कम से कम 3 kW और अधिकतम 10 kW (13.4 bhp) का पावर आउटपुट देता है। इसका कुल वजन 155 किग्रा है।

Svitch CSR 762 का रेंज : Svitch CSR 762 की टॉप स्पीड 120 किमी/घंटा है और सिंगल चार्ज में ये बाइक 190 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। हालांकि, आधिकारिक ब्रोसर में फिगर में कुछ अंतर नजर आता है।

Svitch CSR 762 बैटरी पैक : इसमें 3.6 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है, जो रियर व्हील चेन ड्राइव से जुड़े इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देता है। फ्यूल टैंक के नीचे बैटरी पैक कैरियर दिया गया है, जो कि पीछे की तरफ PMS मोटर कंट्रोलर से जुड़ा है।इसका लुक और डिज़ाइन भले ही अलग हो, लेकिन इसका मैकेनिज़्म सिंपल रखने की कोशिश की गई है।

Read More: Upcoming Electric SUV 2024: नए साल में लॉन्च होगी ये तीन धांसू Electric SUV, खरीदने की प्लानिंग से पहले यहां जानें सभी के डिटेल्स

5 इंच का TFT डिस्प्ले : Svitch CSR 762 बाइक में 5 इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है, इसमें 5 अलग-अलग राइडिंग मोड्स भी मिलते हैं, जो ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को और बेहतर बनाते हैं। इसके फ्यूल टैंक पर एक मोबाइल होल्डर दिया गया है, जो कि आसानी से नेविगेशन देखने में बहुत ही उपयोगी साबित होगा। इसके अलावा फ्रंट में 300 मिमी और पिछले हिस्से में 280 मिमी का डिस्क ब्रेक दिया गया है।

प्री-बुकिंग शुरू

कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है, जिसके लिए आप महज 1 रुपये में इसकी बुकिंग कर सकते हैं। हालांकि, ये अमाउंट केवल यूजर इंट्रेस्ट के लिए तय किया गया है, ये फाइनल बुकिंग अमाउंट नहीं है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 
Flowers