नई दिल्ली : Suzuki Celerio Classic Edition: थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में बैंकॉक इंटरनेशनल मोटर शो की शुरुआत हो चुकी है, जो 2 अप्रैल, 2023 तक चलने वाला है। इस दौरान अलग-अलग कंपनियां अपनी अपकमिंग कारों को प्रदर्शित करेंगी। दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता सुजुकी ने पहले दिन सिलेरियो का क्लासिक एडिशन पेश किया। इस कार को रेट्रो क्लासिक पेंट स्कीम के साथ डुएल टोन इफेक्ट दिया गया है। इसके फ्रंट और रियर बंपर को स्टाइलिश बनाने के साथ इसमें क्वाड एग्जॉस्ट देखने को मिलता है। कंपनी ने व्हील में क्रोम हबकैप लगाए हैं, जो आपको एंबेस्डर कार की याद दिला सकते हैं।
Suzuki Celerio Classic Edition: रियर बम्पर डिज़ाइन वास्तव में स्पोर्टी है। इसमें बड़ी बॉडी क्लैडिंग और व्हील आर्च मिलती है। भारत में लाई गई Celerio X के विपरीत इस Suzuki Celerio Classic में नकली रूफ रेल्स नहीं हैं। कार व्हाइट कलर की है, जिसकी रूफ डार्क बेज कलर की है। कार के बोनट, साइड और रियर में भी डार्क बेज पट्टी बनी है। व्हाइट और डार्क बेज शेड्स को इसकी सीट अपहोल्स्ट्री पर रखा गया है. इसमें लाल-पेंट वाले ओआरवीएम हैं।
Suzuki Celerio Classic Edition: इसमें 1.0L पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 20 किमी/लीटर की फ्यूल इकॉनमी का वादा करता है। थाईलैंड में 2023 Celerio Classic की कीमत THB 482k (लगभग 11.62 लाख रुपये) है।
Suzuki Celerio Classic Edition: भारत में मारुति सिलेरियो को नए अवतार में बेचा जाता है। इसकी कीमत 5.35 लाख रुपये से शुरू होती है और 7.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है।. इसे चार ट्रिम्स: LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में बेचा जाता है। इसमें पेट्रोल के साथ सीएनजी किट का ऑप्शन भी है. सेलेरियो को 6 मोनोटोन रंगों में खरीदा जा सकता है. यह 313 लीटर के बूट स्पेस के साथ आती है।
Follow us on your favorite platform: