Suzuki Alto: Photos of Alto released before launch.. this is how it looks in the new look

Suzuki Alto: लॉन्चिंग से पहले ऑल्टो की तस्वीरें जारी.. नए लुक में ऐसे आती है नजर

Suzuki Alto: Photos of Alto released before launch.. this is how it looks in the new look

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 PM IST
,
Published Date: December 3, 2021 11:03 am IST

Suzuki Alto: लॉन्चिंग से पहले सुज़ुकी ने ऑल्टो 2022 की पहली आधिकारिक तस्वीरें जारी की हैं। कार के जल्द ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। बता दें कि भारत में सुजुकी और मारुति पार्टनर हैं और भारत में ऑल्टो मारुति सुजुकी का सबसे पुराना फ्लैगशिप मॉडल है। यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली छोटी कारों में से एक है।

पढ़ें- स्कूल खुलते ही बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले, भोपाल में 1 तो इंदौर में 2 बच्चे मिले संक्रमित

रानी ऑल्टो से यह काफी अलग नजर आती है। नई ऑल्टो की ऊंचाई 50 मिमी बढ़ा दी गई है, जो अब 1525 मिमी हो गई है। कार की लंबाई- 3395 मिमी और चौड़ाई- 1475 मिमी है।

पढ़ें- देश का सबसे बड़ा सोने का भंडार मिला, जमीन के अंदर गोल्ड सहित कई रत्नों का है भंडार, केंद्र सरकार ने दी जानकारी 

कार में कम ग्राउंड क्लीयरेंस है। इसीलिए इसे उबड़-खाबड़ इलाकों के मुकाबले शहरों के लिए ही ठीक माना जाता है। बाजार में इसका मुकाबला रेनॉ की क्विड और डस्टन रेडी-गो से है। कार के केबिन में फ्रंट पैनल नया है, डैशबोर्ड पर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसमें क्लाइमेट कंट्रोल यूनिट भी होगी. एक बड़ा एनालॉग स्पीडोमीटर भी मिलेगा।

पढ़ें- रेलवे स्टेशन पर टीवी एक्ट्रेस का टॉप फाड़ा, युवकों ने की छेड़छाड़.. वीडियो भी बनाया

सुज़ुकी की यह ऑल्टो नौवीं जनरेशन की ऑल्टो है। नई जनरेशन की ऑल्टो का डिजाइन मारुति एस-प्रेसो से बॉक्सी से इंसपायर्ड लगता है। फिलहाल, नई ऑल्टो के इंजन या परफॉर्मेंस के बारे में कुछ भी खुलासा नहीं किया है। हालांकि, नई जनरेशन की ऑल्टो को माइल्ड हाइब्रिड इंजन के साथ आने की उम्मीद है। इसका बाहरी हिस्सा पहले से ज्यादा सर्कुलर हो गया है।

पढ़ें- भारत में भी ओमिक्रॉन के 2 मामले.. संपर्क में आने वाले 5 लोग भी हो गए संक्रमित

 

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers