skoda kylaq on road price features and specifications

skoda kylaq on road price: स्कोडा kylaq का ऑन रोड प्राइज जानकर रह जायेंगे दंग.. अब साकार होगा कार का सपना, फीचर्स भी देखें..

skoda kylaq on road price features and specifications कंपनी ने भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी खंड में मौजूद तगड़ी प्रतिस्पर्धा को देखते हुए इसकी शुरुआती कीमत 7.89 लाख रुपये निर्धारित की है।

Edited By :   Modified Date:  November 7, 2024 / 07:34 PM IST, Published Date : November 7, 2024/7:34 pm IST

skoda kylaq on road price features and specifications: मुंबई। प्रीमियम वाहन विनिर्माता स्कोडा ऑटो ने भारतीय बाजार में व्यापक पहुंच बनाने के इरादे से बुधवार को अपनी पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी ‘काइलक’ पेश की। इसकी शुरुआती कीमत 7.89 लाख रुपए रखी गई है। स्कोडा ऑटो के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) क्लॉस जेल्मर ने यहां एक कार्यक्रम में ‘काइलक’ को पेश किया। इस अवसर पर स्कोडा ऑटो इंडिया के प्रमुख पीयूष अरोड़ा भी मौजूद थे। स्कोडा ने अपने नए मॉडल को छह एयरबैग समेत 25 सुरक्षा फीचर और सनरूफ तथा वेंटिलेटेड सीट की खूबियों के साथ पेश किया है। इसके अलावा कंपनी ने इसके एक लीटर पेट्रोल में 20.32 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा भी किया।

Read more: Railway Recruitment 2024: 10वीं,12वीं पास वालों को सरकारी नौकरी के लिए गोल्डन चांस, रेलवे में 5647 पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई… 

skoda kylaq on road price features and specifications: कंपनी ने भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी खंड में मौजूद तगड़ी प्रतिस्पर्धा को देखते हुए इसकी शुरुआती कीमत 7.89 लाख रुपये निर्धारित की है। हालांकि, यह प्रारंभिक कीमत सिर्फ कुछ सीमित संख्या वाले वाहनों के लिए ही होगी। संभावित खरीदार इसकी बुकिंग दो दिसंबर से करा सकेंगे और अगले साल 27 जनवरी से ग्राहकों को इसकी आपूर्ति शुरू हो जाएगी।

Read also: महिलाओं को 3000 रुपये, युवाओं को 4000 हर माह देने का वादा एक ‘धोखा’! उपमुख्यमंत्री ने बताया लेखा जोखा  

skoda kylaq on road price features and specifications: इस अवसर पर जेल्मर ने कहा कि स्कोडा ‘काइलक’ के जरिये भारत के उस बड़े बाजार पर अपनी पकड़ बनाना चाहती है जो अभी तक उसकी पहुंच में नहीं है। जेल्मर ने कहा, ‘‘ कंपनी अब भारतीय बाजार में नई रणनीति के तहत कदम बढ़ा रही है। हम नए तरह के ग्राहकों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि हम इसके दम पर वर्ष 2026 तक सालाना एक लाख सालाना बिक्री का लक्ष्य हासिल कर लेंगे।’’

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो